बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबर, Glenmark Life Sciences में 75% स्टेक बेचेगी ग्लेनमार्क फार्मा
एक्सचेंज को भेजी सूचना में Glenmark Life Sciences ने कहा कि पैरेंट कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा कंपनी में 75 फीसदी हिस्सेदारी निरमा को बेच रही है. यह डील 7535 करोड़ रुपए की है.
ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. पैरेंट कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) ने कंपनी में अपनी 75 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है. यह हिस्सेदारी निरमा कंपनी को बेची जाएगी. यह डील प्रति शेयर 615 रुपए के भाव पर तय हुआ है. डील की कुल वैल्यु 7535 करोड़ रुपए है. गुरुवार को ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेस का शेयर 626.20 रुपए (Glenmark Life Sciences Share Price) पर बंद हुआ.
75% स्टेक बेच रही है ग्लेनमार्क फार्मा
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, प्रमोटर कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज में 91895379 शेयर बेचेगी. यह करीब 75 फीसदी हिस्सेदारी होती है. वर्तमान में GPL के पास कंपनी में कुल 82.84 फीसदी हिस्सेदारी है. यह हिस्सेदारी बिकने के बाद 7.84% स्टेक रह जाएगा.
नेट टैक्स आधार पर करीब 5651 करोड़ मिलेंगे
ग्लेनमार्क फार्मा 615 रुपए की दर से यह शेयर बेच रही है. इससे कंपनी को करीब 5651 करोड़ रुपए मिलेंगे जो नेट टैक्स के बाद होगा. कंपनी अब ब्रांडेड प्रोडक्ट्स पर फोकस करना चाहती है. इस ट्रांजैक्सन से कंपनी पर कर्ज का बोझ घटेगा और नेट आधार पर वह कैश पॉजिटिव हो जाएगा. Glenmark Pharma का शेयर गुरुवार को 3.34 फीसदी की गिरावट के साथ 827 रुपए पर बंद हुआ.
Glenmark Pharma ने फ्यूचर रोडमैप भी बताया
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Glenmark Pharma ने इन्वेस्टर्स प्रजेंटेशन में आने वाले सालों के लिए रोडमैप भी बताया है. इसमें कहा गया कि ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद कंपनी कैश पॉजिटिव हो जाएगी. कंपनी का फोकस अब ब्रांडेड बाजार पर होगा. अमेरिकी बाजार में कई न्यू प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे. ब्रांडेड मार्केट की मदद से मार्जिन में सुधार आएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:59 PM IST