छुट्टी के दिन इस कंपनी को Tata Group से मिला ऑर्डर, बाजार खुलने पर शेयर पर रखें नजर, 1 साल में 150% रिटर्न
Multibagger Stocks: बता दें कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में स्मॉलकैप कंपनी घाटे से मुनाफे में लौटी है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 37 लाख रुपये रहा जबकि एक साल पहले समान तिमाही में 139.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
GE Power India Share Price: हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट सेक्टर जीई पावर इंडिया (GE Power India) ने बड़ा बिजनेस अपडेट दिया है. स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, GE Power India को रविवार (25 फरवरी) को टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी से 6.75 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ये ऑर्डर 55 दिनों में पूरा किया जाना है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में यह 150% से ज्यादा उछला है.
GE Power India Q3 results
चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में GE Power India घाटे से मुनाफे में लौटी है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 37 लाख रुपये रहा. जबकि एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 139.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 491.2 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले समान तिमाही में कुल आय 544.5 करोड़ रुपये थी. दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑर्डर बैकलॉग 14.5 फीसदी गिरकर 3,437.4 करोड़ रुपये रहा, जो दिसंबर 2022 में 4,019.7 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- Mahindra Group की होटल कंपनी ने दिया बिजनेस अपडेट, सोमवार को शेयर पर रखें नजर, सालभर में 50% तक रिटर्न
GE Power India Order Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, GE Power India को टर्बाइन जेनरेटर से संबंधित ओवरहाल और अन्य कार्यों से संबंधित सर्विसेज के लिए टाटा पावर कंपनी लिमिटेड (Tata Power Company Limited) से एक खरीद ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर को 55 दिनों पूरा किया जाना है और ऑर्डर की वैल्यू 6.75 करोड़ रुपये है.
GE Power India Share Price History
मल्टीबैगर जीई पावर इंडिया स्टॉक का 52 वीक हाई 318.50 और लो 97.45 है. कंपनी का मार्केट कैप 1,986.91 करोड़ रुपये है. 23 फरवरी को स्टॉक 295.55 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक रिटर्न की बात करें, तो एक हफ्ते में यह 5%, 1 महीने में 23% और 6 महीने में 80% से ज्यादा उछला है. जबकि 1 साल में इसने 153 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- ₹100 से सस्ते मल्टीबैगर स्टॉक को मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दे चुका है 160% तक रिटर्न, रखें नजर
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:23 PM IST