Future Retail Insolvency: किशोर बियानी की फ्यूचर रिटेल हुई दिवालिया, 5,333 करोड़ रुपये के लोन डिफॉल्ट का आरोप
Future Retail Insolvency: कर्ज में डूबी किशोर बियानी की कंपनी फ्यूचर रिटेल दिवालिया घोषित हो गई है. NCLT मुंबई ने कंपनी के खिलाफ इंसॉल्वेंसी की अर्जी को मंजूर कर लिया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Future Retail Insolvency: किशोर बियानी की कर्ज में डूबी कंपनी फ्यूचर रिटेल दिवालिया घोषित हो गई है. NCLT मुंबई ने कंपनी के खिलाफ इंसॉल्वेंसी की अर्जी को मंजूर कर लिया है. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने फ्यूचर रिटेल के खिलाफ इंसॉल्वेंसी की अर्जी दी थी. ट्रिब्यूनल ने फ्यूचर रिटेल के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने की अमेजन (Amazon) की आपत्ति को खारिज कर दिया है.
5,333 करोड़ रुपये के लोन डिफॉल्ट का आरोप
फ्यूचर रिटेल (Future Retail) पर पर बैंकों के 5333 करोड़ रुपये के लोन डिफाल्ट का आरोप है. फ्यूचर रिटेल के कर्जदाताओं की याचिका को स्वीकार करते हुए, NCLT ने विजय कुमार अय्यर को फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (FRL) के लिए अंतरिम रिजोल्यूशन प्रोफेशनल नियुक्त किया है.
इस साल अप्रैल में, बैंक ऑफ इंडिया (BoI) ने FRL के खिलाफ दिवाला समाधान कार्यवाही (Insolvency Resolution Proceedings) की मांग करते हुए ट्रिब्यूनल का रुख किया, जो कि लोन को चुकाने में डिफॉल्टर रहा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live यहां देखें
अमेजन की याचिका खारिज
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने 12 मई को Insolvency and Bankruptcy Code की धारा 65 के तहत इस कार्यवाही का विरोध किया. अमेजन ने दिवाला याचिका (Insolvency Plea) का विरोध करते हुए आरोप लगाया था कि BoI ने FRL के साथ मिलीभगत की थी और इस स्तर पर किसी भी दिवालियापन की कार्यवाही ई-कॉमर्स कंपनी के अधिकारों से समझौता करेगी. हालांकि ट्रिब्यून ने इस याचिका को खारिज कर दिया.
04:33 PM IST