अमेजन-फ्यूचर डील को बड़ा झटका, CCI ने रद्द किया सौदा, लगाया 202 करोड़ रुपये का जुर्माना
CCI suspends Amazon-Future Coupons deal: CCI ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon के साथ Future Coupons के सौदे के लिए दी गई अपनी मंजूरी को रद्द कर दिया.
CCI ने अमेजन पर लगाया 202 करोड़ रुपये का जुर्माना. (Source: Reuters)
CCI ने अमेजन पर लगाया 202 करोड़ रुपये का जुर्माना. (Source: Reuters)
CCI suspends Amazon-Future Coupons deal: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने शुक्रवार को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) के साथ फ्यूचर कूपन (Future Coupons) के सौदे के लिए दी गई अपनी मंजूरी को रद्द कर दिया. इसके साथ ही CCI ने अमेजन पर कुछ नियमों के उल्लंघन के चलते कुल 202 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
अमेजन ने फ्यूचर कूपन में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए आवेदन दिया था, जिसे 2019 में रेगुलेटर ने अपनी मंजूरी दी थी. इस सौदे को अब रद्द कर दिया गया है. 57 पन्नों के अपने आदेश में CCI ने कहा कि यह सौदा स्थगित ('shall remain in abeyance') रहेगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
रेगुलेटर ने अपने फैसले में कहा कि Amazon पर संयोजन के वास्तविक दायरे और उद्देश्य को जानबूझकर छुपाने की कोशिश की है. आयोग ने कहा कि इस मामले की फिर से जांच करनी होगी.
फ्यूचर ग्रुप ने की थी अमेजन की शिकायत
Amazon के साथ एक कानूनी लड़ाई के लिए फ्यूचर ग्रुप (Future Group) ने CCI को शिकायत की थी. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए रेगुलेटर ने जुलाई 2021 में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
अमेजन पर लगा 202 करोड़ रुपये का जुर्माना
रेगुलेटर ने इस मामले में अमेजन पर कुल 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. इसके साथ ही इस संयोजन के आवश्यक शर्तों की सूचना देने में विफल होने को लेकर CCI ने अमेजन 200 करोड़ रुपये का भी जुर्माना लगाया.
08:15 PM IST