Ezmall इस साल लॉन्च करेगा 10 ब्रांड, MSMEs को मिलेगी मदद, जानिए क्या है फ्यूचर प्लान
होम शॉपिंग चैनल से शुरू होकर कई ब्रांड्स का घर बन चुका Ezmall इस साल 10 डी2सी ब्रांड लॉन्च करने की तैयारी में है. साल 2023 में ईजीमॉल ने 5 ब्रांड्स की शुरुआत की थी, जो Blue Eagle Appliances, Elicacy Appliances, Kremlin Cosmetics, Dekornest और SachvedaAyurved हैं.
होम शॉपिंग चैनल से शुरू होकर कई ब्रांड्स का घर बन चुका Ezmall इस साल 10 डी2सी ब्रांड लॉन्च करने की तैयारी में है. साल 2023 में ईजीमॉल ने 5 ब्रांड्स की शुरुआत की थी, जो Blue Eagle Appliances, Elicacy Appliances, Kremlin Cosmetics, Dekornest और SachvedaAyurved हैं.
Ezmall के बिजनेस हेड विशाल श्रीवास्तव कहते हैं- 'हमने अप्रैल 2023 में डी2सी ब्रांड्स वर्टिकल की शुरुआत की थी और हर महीने तेजी से हमारा बिजनेस बढ़ रहा है. अपने बिजनेस में और तेजी लाने के लिए हम 10 नए ब्रांड लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए मैन्युफैक्चरर्स और एमएसएमई के साथ पार्टनरशिप की जा रही है. इस पर काम शुरू भी हो चुका है.'
उन्होंने कहा कि अभी तमाम मैन्युफैक्चरर्स को अपना डी2सी ब्रांड बनाने में बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. उनके सामने मार्केटिंग की दिक्कतें हैं, डी2सी का ऑपरेशन बहुत जटिल होता है, कइयों के पास टेक्नोलॉजी का अनुभव नहीं है और ग्राहक सेवा से जुड़ी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में इस समस्या का समाधान करने के लिए ही Ezmall ने एक डी2सी ब्रांड लॉन्चपैड बनाया है, जिसके जरिए मैन्युफैक्चरर्स को डी2सी ब्रांड बनाने और उसे बढ़ाने में मदद की जा रही है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
अपने मार्केटप्लेस का इस्तेमाल करते हुए Ezmall तमाम नए-नए ब्रांड्स को आगे बढ़ने में मदद कर रहा है. इसके जरिए मार्केटिंग, कंटेंट, बिजनेस इंटेलिजेंस, ग्राहक सेवा, लॉजिस्टिक्स और ऑपरेशनल कैपेबिलिटी में ब्रांड्स को मदद मिलती है. आने वाले वक्त में Ezmall ओम्नी चैनल मौजूदगी पर फोकस करना चाहता है, जिसके लिए वह अप्रैल 2024 में डायरेक्ट सेल्स वर्टिकल की भी शुरुआत करने की प्लानिंग कर रहा है. विशाल श्रीवास्तव कहते हैं कि डायरेक्ट सेल्स वर्टिकल ना सिर्फ पर हमारे ब्रांड पोर्टफोलियो को बढ़ाने में मददगार साबित होगा, बल्कि पूरे देश में हजारों लोगों को रोजगार भी मुहैया कराएगा.
Ezmall के डायरेक्ट टू कस्टमर स्पेस में एंट्री से ना सिर्फ प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ा है, बल्कि इससे लोकल एमएसएमई, मैन्युफैक्चरर्स और आंत्रप्रेन्योर्स को सपोर्ट करने के हमारे कमिटमेंट को भी मजबूती मिली है. मैन्युफैक्चरर्स और कंज्यूमर्स के बीच गैप को खत्म करते हुए Ezmall भारत में डी2सी इंडस्ट्री में एक रिवॉल्यूशन लाना चाहता है.
02:46 PM IST