टूटते बाजार में इस कंपनी को मिला 10 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर, सालभर में दिया 170% रिटर्न
EV Stock: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इन बसों की डिलीवरी 90 दिनों में किया जाना है. यह ऑर्डर 15.14 करोड़ रुपये का है.
EV Stock: भारत की पहली इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक को कमजोर बाजार में एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, Olectra को असम स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (ASTC) से 10 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का ऑर्डर मिला है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. शेयर (Olectra Greentech Share Price) ने निवेशकों को 3 साल में 700 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Olectra Greentech Order Details
BSE को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी को असम स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (ASTC) से आउटराइट बेसिस पर 10 इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) सप्लाई का LoA मिला है. इन बसों की डिलीवरी 90 दिनों में किया जाना है. 10 इलेक्ट्रिक बसों की वैल्यू 15.14 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Defence PSU Stock के लिए गुड न्यूज, वायुसेना से मिल सकता है बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बता दें कि पिछले महीने ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक को BEST से 400 इलेक्ट्रिक बस के सप्लाई, ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस का ऑर्डर मिला था. अगले 18 महीनों में इसकी सप्लाई की जाएगी. यह ऑर्डर 4000 करोड़ रुपए का है. इससे पहले कंपनी को वसई विरार सिटी म्यूनिसिपिल कॉर्पोरेशन से 40 इलेक्ट्रिक बस का ऑर्डर 63 करोड़ रुपए का मिला था. Olectra Greentech का ऑर्डर बुक दमदार है. कंपनी को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. कंपनी की 1500 बस बनाने की सालाना क्षमता है.
Olectra Greentech Share Price History
19 मार्च को ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का शेयर 0.40 फीसदी गिरकर 1708.60 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक का हाई 2,222 और लो 612 है. कंपनी का मार्केट कैप 14,024.31 करोड़ रुपए के करीब है. एक महीने में इस स्टॉक में 20 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, 3 महीने में 34 फीसदी, 6 महीने में 37 फीसदी और एक साल में 170 फीसदी का उछाल आया है.
ये भी पढ़ें- गिरते बाजार में 10% भागा ये स्टॉक, कंपनी को मिला ₹7500 का ऑर्डर, 1 साल में दिया 218% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:33 PM IST