एलन मस्क ने लोगों को किया आगाह, कहा- लाइव लोकेशन ऑन रखने से हो सकता है खतरा, ट्विटर के नियमों के उल्लंघन पर अकाउंट होगा बंद
Elon Musk: एलन मस्क ने ट्विटर यूजर्स को लाइव स्थानों की डॉक्सिंग पर चेतावनी जारी की है. ऐसा लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सख्त कदम उठाया गया है.
एलन मस्क ने लोगों को किया आगाह, कहा- लाइव लोकेशन ऑन रखने से हो सकता है खतरा, ट्विटर के नियमों के उल्लंघन पर अकाउंट होगा बंद
एलन मस्क ने लोगों को किया आगाह, कहा- लाइव लोकेशन ऑन रखने से हो सकता है खतरा, ट्विटर के नियमों के उल्लंघन पर अकाउंट होगा बंद
Elon Musk: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. मस्क ने नए एक्शन के तहत एक नया फरमान जारी किया है. जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर साइबर सुरक्षा बढ़ाने के लिए नए कदम उठाए गए हैं. मस्क ने जारी चेतावनी में कहा गया कि अगर कोई व्यक्ति ट्विटर यूजर्स को लाइव स्थानों की डॉक्सिंग करता है तो उसके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया जाएगा. ऐसा कदम निजी सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया.
डॉक्सिंग से आप क्या समझते हैं ?
डॉक्सिंग का मतलब होता है इंटरनेट पर किसी व्यक्ति या संगठन के बारे में निजी जानकारी खोजना या पब्लिश करना है. आम तौर पर, ऐसा जानबूझकर नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया जाता है. किसी व्यक्ति या संगठन की पहचान करने वाली संवेदनशील जानकारी, जैसे घर का पता या फोन नंबर, की सार्वजनिक रिलीज डॉक्सिंग कहलाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
क्यों लिया गया ये फैसला
जैक स्वीनी नाम के शख्स ने ट्विटर प्रमुख एलन मस्क के निजी जेट को वास्तविक समय में ट्रैक कर लिया था. जिसकी जानकारी लगते ही ट्विटर टीम ने उसके खाते को निलंबित कर दिया. अरबपति उद्यमी ने अकाउंट चलाने वाले जैक स्वीनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी धमकी दी थी. एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्लेटफॉर्म के मालिक जैक स्वीनी, जो अन्य ट्विटर अकाउंट भी चलाते थे, 2020 से खाते का संचालन कर रहे थे.
कई अकाउंट किए गए सस्पेंड
फ्री स्पीच की वकालत करने वाले मस्क ने सीएनएन, द वाशिंगटन पोस्ट, द न्यूयॉर्क टाइम्स और द इंडिपेंडेंट सहित कई नामी मीडिया संस्थानों के पत्रकारों का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. इस पर सफाई देते हुए कंपनी का कहना है कि उन खातों को निलंबित किया गया जो दूसरों की भलाई के लिए उसकी नई प्राइवेसी नीतियों में खतरा पैदा कर रहे थे.
04:31 PM IST