कौन हैं डॉ.डी.के.सुनील, जो बनें महारत्न डिफेंस PSU HAL के नए चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर
HAL new MD: डिफेंस पब्लिक सेक्टर महारत्न कंपनी ने घोषणा की है कि डॉ.डी. के सुनील 1 सितंबर, 2024 से इसके नए अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर(अतिरिक्त प्रभार) होंगे.
HAL new MD: महारत्न डिफेंस पीएसयू हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) पर बड़ा अपडेट है. डिफेंस पब्लिक सेक्टर कंपनी ने घोषणा की है कि डॉ.डी. के सुनील 1 सितंबर, 2024 से इसके नए अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर(अतिरिक्त प्रभार) होंगे. डॉ. सुनील फिलहाल HAL में इंजीनियरिंग, अनुसंधान और विकास के निदेशक हैं. गौरतलब है कि डॉ. डी सुनील, सी बी अनंतकृष्णन से यह पदभार ग्रहण करेंगे.
HAL new MD: 37 साल का एक्सपीरियंस, इन तकनीकों का हुआ है विकास
डॉ. सुनील को 37 वर्षों का अनुभव है. वह HAL के अंदर इनोवेशन और तकनीकी प्रगति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं. डॉक्टर सुनील के नेतृत्व में रडार पावर सप्लाई, वॉयस एक्टिवेटेड कंट्रोल सिस्टम और कंबाइंड इंटेरोगेटर ट्रांसपोंडर जैसी तकनीकों का विकास हुआ है, जो न सिर्फ मील का पत्थर साबित हुई है. इसके अलावा डॉ. सुनील के कार्यकाल में लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर के लिए एक्टिव ईएसए रडार,ऑटोमैटिक फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम और विभिन्न प्लेटफार्मों के लिए मिशन कंप्यूटर जैसी सफल परियोजनाएं भी पूरी हुईं.
स्वदेशी मल्टी रोल हेलीकॉप्टर, यूटिलिटी हेलीकॉप्ट मैरीटाइम प्रोजेक्ट्स को किया हासिल
डॉ. सुनील के मार्गदर्शन में, HAL ने HTT 40 विमान कार्यक्रम के लिए सैन्य प्रमाणन प्राप्त करने और स्वदेशी मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर (IMRH) और यूटिलिटी हेलीकॉप्टर मैरीटाइम (UHM) जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को हासिल करने जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं है. साथ ही IIT कानपुर और IIIT हैदराबाद जैसे प्रमुख संस्थानों के साथ रणनीतिक सहयोग बनाने तक फैला हुआ है, जिससे अत्याधुनिक तकनीकों में HAL की स्थिति और मजबूत हुई है.
1.87 फीसदी चढ़कर बंद हुआ HAL का शेयर, सालभर में दिया 140.39 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
शुक्रवार (30 अगस्त) को HAL का शेयर 1.87 फीसदी या 86 अंकों की तेजी के साथ 4687.95 रुपए पर बंद हुआ है. 52 हफ्तों में HAL का हाई 5674.75 रुपए और 52 वीक लो 1767.80 रुपए है. इस साल में अभी तक HAL का शेयर 65.87 फीसदी तक चढ़ गया है. पिछले छह महीने में डिफेंस पीएसयू ने निवेशकों को 52.01 फीसदी और पिछले एक साल में 140.39 फीसदी का रिटर्न दिया है. HAL का मार्केट कैप 3.13 लाख करोड़ रुपए है.
04:57 PM IST