LED TV, मोबाइल फोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी ने Asus के साथ किया करार, 6 महीने में 97% रिटर्न, रखें नजर
Dixon Technologies Share Price: डिक्सन टेक्नोलॉजीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी Padget Electronics ने नोटबुक की मैन्युफैक्चरिंग के लिए Asus के साथ एक MoU साइन किया है.
Dixon Technologies Share Price: इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMC) सेगमेंट में देश की लीडिंग कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) ने बिजनेस अपडेट दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसकी सब्सिडयरी Padget Electronics Private Limited ने इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स जैसे- नोटबुक बनाने के लिए आसुस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Asus) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. शुक्रवार (13 सितंबर) को शेयर 1.36 फीसदी चढ़कर 13,021.40 रुपये पर बंद हुआ है. इस साल स्टॉक अब तक 102 फीसदी बढ़ा है.
Dixon Technologies: Asus के साथ किया करार
स्टॉक एक्सचेंज का दी जानकारी में कंपनी ने कहा, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी Padget Electronics Private Limited ने नोटबुक की मैन्युफैक्चरिंग के लिए Asus के साथ एक MoU साइन किया है. बता दें कि Dixon Technologies देश में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विेस (EMS) सेक्टर की दिग्गज कंपनी है और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, होम अप्लायंस, लाइटिंग, मोबाइल फोन, सिक्योरिटी डिवाइस की मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइनिंग में काम करती है. इसके उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली दिग्गज कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर 5% तक उछला, सालभर में दिया 345% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि 1989 में बनी ASUS एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो दुनिया के सर्वोत्तम मदरबोर्ड और हाई क्वालिटी वाले पर्सनल कंप्यूटर, मॉनिटर, ग्राफिक्स कार्ड, सर्वर, राउटर, स्मार्टफोन, ऑप्टिकल स्टोरेज, मल्टीमीडिया प्रोडक्ट, पेरिफेरल्स, वियरेबल्स और अन्य टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस के लिए जानी जाती है. आज और कल के स्मार्ट लाइफ के लिए प्रोडक्ट बनाने के लिए समर्पित, ASUS दुनिया का नंबर एक मदरबोर्ड और गेमिंग ब्रांड होने के साथ-साथ शीर्ष तीन कंज्यूमर नोटबुक वेंडर्स में से एक है.
Dixon Technologies Share History: 6 महीने में 97% रिटर्न
Dixon की परफॉर्मेंस बीते एक साल में जोरदार तेजी देखने को मिली. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने 9 महीने में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. इस हफ्ते शेयर 8 फीसदी, 3 महीने में 20 फीसदी और 6 महीने में 97 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर में 157 फीसदी और 2 साल में 183 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 13,633.35 रुपये है, जो इसने 26 अगस्त 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 4,738 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 77,915.62 करोड़ रुपये है.
Dixon Technologies एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन, एलईडी बल्ब और मोबाइल फोन बनाने वाली कंज्यूमर डुरेबल्स कंपनी है. यह नोटबुक, पर्सनल कम्प्यूटर, स्मार्ट डिवाइसेज, डाटा सेंटर इक्विपमेंट और एलसीडी प्रोडक्ट्स बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनियों में शुमार है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए सुनहरा मौका! पंजाब सरकार ने शुरू की सोलर पंप स्कीम, जानें आवेदन करने की अंतिम तारीख
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:23 PM IST