इन 2 मल्टीबैगर शेयरों में लगाएं पैसा, 21% तक चढ़ेगा भाव; ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज
Stocks to BUY: ब्रोकरेज फर्म Nomura ने दो EMS Stocks पर अपनी कवरेज शुरू की है, ये दो शेयर Multibagger Stocks भी हैं. Nomura ने Dixon Tech और Kaynes Tech पर कवरेज की शुरुआत BUY की रेटिंग के साथ की है.
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में लगातार मजबूती बनी हुई है. पिछले दिनों ग्लोबल ट्रिगर्स के चलते आई सुस्ती को छोड़ दें तो घरेलू शेयर बाजारों के लिए सेंटीमेंट लगातार पॉजिटिव बने हुए हैं. खासकर अलग-अलग सेक्टरों के लिए आउटलुक बेहतर बना हुआ है. ऐसा ही सेक्टर है- EMS यानी Electronics Manufacturing Services सेक्टर. इस स्पेस के शेयर Dixon Technologies (India) Ltd पर लगातार फोकस बना हुआ है. अब ब्रोकरेज फर्म Nomura ने दो EMS Stocks पर अपनी कवरेज शुरू की है, ये दो शेयर Multibagger Stocks भी हैं. Nomura ने Dixon Tech और Kaynes Tech पर कवरेज की शुरुआत BUY की रेटिंग के साथ की है.
नोमुरा इंडिया EMS पर बुलिश
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनीज के पास electronics segment और ग्लोबल में ग्रोथ के भरपूर मौके हैं. FY24-30F में electronics production 25% से सालाना दर से बढ़ने का अनुमान है. सेक्टर की कंपनियों को PLI स्कीम से फायदा मिलेगा. भारत की EMS इंडस्ट्री की मार्केट वैल्यू के 30% सालाना दर से बढ़ने का अनुमान है. सेमीकंडक्टर सेगमेंट में भी बढ़त का अनुमान है.
Dixon Tech Share Price Target
Nomura ने इस स्टॉक पर कवरेज की शुरुआत करते हुए कहा है कि कंपनी को मोबाइल और IT हार्डवेयर में मिल रहे मजबूत ऑर्डर से फायदा मिलेगा. FY27F तक 30% मोबाइल सेगमेंट में मार्किट शेयर होने का अनुमान है. बैकवर्ड इंटीग्रेशन से भी फायदा मिलेगा. कंपनी का ROCE दूसरी कंपनियों की तुलना में मजबूत है. इसपर buy की रेटिंग के साथ 15,567 रुपये का लक्ष्य है, जोकि इसके मौजूदा भाव का 21% अपसाइड टारगेट है.
Kaynes Technologies Share Price Targe
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की B2B industrial segments में अच्छी पकड़ है. 13-27% से ज्यादा आय में बढ़त का अनुमान है. इसमें buy की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत के साथ लक्ष्य 5,969 रखा है, जोकि इसके मौजूदा भाव 4,975 के मुकाबले 19% का अपसाइड टारगेट है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:24 PM IST