Dividend Stocks: ₹105 तक डिविडेंड दे रहे ये 5 स्टॉक्स, 17 नवंबर को है रिकॉर्ड डेट; जानें पूरी डीटेल
Dividend Stocks: सितंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ में कई कंपनियों ने दमदार डिविडेंड का ऐलान किया था. 17 नवंबर को इन 5 स्टॉक्स के लिए रिकॉर्ड डेट है. ये कंपनियां 105 रुपए तक डिविडेंड दे रही हैं.
Dividend Stocks: सितंबर तिमाही के रिजल्ट का सीजन खत्म हो चुका है. Q2 में कई कंपनियों ने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. आइए 5 ऐसे स्टॉक्स के बारे में जानते हैं, जिसने डिविडेंड का ऐलान किया है और 17 नवंबर यानी शुक्रवार को इसके लिए रिकॉर्ड डेट (Dividend Record Date) है. गुरुवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स 65982 और निफ्टी 19765 अंकों पर बंद हुआ.
Procter & Gamble Hygiene Dividend
प्रॉक्टर एंड गैंबल हायजीन ने 1050 फीसदी यानी प्रति शेयर 105 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. यह शेयर 18120 रुपए (P & G Hygiene Share Price) के स्तर पर है. यह पर्सनल केयर प्रोडक्ट बनाने वाली मिडकैप कंपनी है. इस स्टॉक के लिए डिविडेंड यील्ड 1 फीसदी है. मतलब, 10 हजार के निवेश पर एक साल में 100 रुपए का डिविडेंड मिलेगा.
MRF Dividend Details
टायर बनाने वाली कंपनी MRF ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 30 फीसदी यानी प्रति शेयर 3 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. यह शेयर 110320 रुपए (MRF Share Price) पर है. यह देश का सबसे महंगा स्टॉक है.
Info Edge Dividend Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिसलेनियस कमर्शियल सर्विस देने वाली कंपनी Info Edge India ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 100 फीसदी यानी 10 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने का फैसला किया है. यह शेयर 4760 रुपए (Info Edge Share Price) के स्तर पर है. यह एक लार्जकैप कंपनी है.
Metropolis Healthcare Dividend Details
स्मॉलकैप हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर Metropolis Healthcare ने 2 रुपए के फेस वैल्यु पर 200 फीसदी यानी प्रति शेयर 4 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. यह शेयर 1606 रुपए (Metropolis Healthcare Share Price) के स्तर पर है.
CAMS Services Dividend Details
फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट सर्विस देने वाली स्मॉलकैप कंपनी कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज यानी CAMS ने 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 100 फीसदी यानी प्रति शेयर 10 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. यह शेयर 2840 रुपए (CAMS Share Price) के स्तर पर है. इसके लिए डिविडेंड यील्ड 1.3 फीसदी है. मतलब अगर कोई निवेशक 10 हजार रुपए का निवेश इस स्टॉक में करता है तो एक साल में उसे डिविडेंड के रूप में 130 रुपए मिलेंगे.
09:39 PM IST