₹22 का डिविडेंड दे रही है यह Smallcap कंपनी, Q2 रिजल्ट के बाद तूफानी तेजी; न्यू हाई पर पहुंचा स्टॉक
Dividend Stocks: स्मॉलकैप केमिकल स्टॉक Styrenix Performance Materials ने प्रति शेयर 22 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. डिविडेंड यील्ड करीब 8 फीसदी है. जानें रिकॉर्ड डेट कब है.
Dividend Stocks: कमोडिटी केमिकल बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी स्टाइरेनिक्स परफॉर्मेंस मटीरियल ने Q2 के लिए दमदार रिजल्ट जारी किया. इसके साथ में शेयर होल्डर्स के लिए 220 फीसदी के तगड़े अंतरिम डिविडेंड (Styrenix Performance Materials announce dividend) का ऐलान किया है. दमदार रिजल्ट के बाद शेयर में 5 फीसदी की तेजी है और यह 1350 रुपए (Styrenix Performance Materials share price) के स्तर पर है. कारोबार के दौरान इसने 1399 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है.
Styrenix Performance Materials Dividend Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, स्टाइरेनिक्स परफॉर्मेंस मटीरियल ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 220 फीसदी यानी प्रति शेयर 22 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. 31 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट (Styrenix Performance Materials dividend record date) फिक्स किया गया है. एक महीने के भीतर इसका भुगतान कर दिया जाएगा. यह कंपनी हर बार मोटा डिविडेंड देती है. 20 अक्टूबर के आधार पर डिविडेंड यील्ड 7.83 फीसदी का है. इसका मतलब, अगर कोई निवेशक इस स्टॉक में 100 रुपए निवेश करता है तो उसे हर साल डिविडेंड के रूप में 7.83 रुपए मिलेंगे. स्टॉक प्राइस में बदलाव से यील्ड में भी बदलाव होता है.
Q2 रिजल्ट कैसा रहा
एक्सचेंज को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि Q2 में उसका रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 595 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 550 करोड़ रुपए था. प्रॉफिट बिफोर टैक्स सालाना आधार पर 32.38 करोड़ रुपए से बढ़कर 75.91 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 23.60 करोड़ रुपए से बढ़कर 56.41 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर सालाना आधार पर 13.42 रुपए से बढ़कर 32.08 रुपए पर पहुंच गया.
Styrenix Performance Materials Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
यह शेयर चार फीसदी की तेजी के साथ 1326 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 1399 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया. 52 वीक लो 696 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 2330 करोड़ रुपए है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 15 फीसदी, एक महीने में 22 फीसदी, तीन महीने में 13 फीसदी, इस साल अब तक 70 फीसदी, एक साल में करीब 58 फीसदी और तीन साल में 155 फीसदी का उछाल आया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:43 PM IST