स्मॉलकैप केमिकल कंपनी ने जारी किया ₹48 का बंपर डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
Dividend Stocks: इंजीनियरिंग पॉलीमर की दिग्गज कंपनी Styrenix ने हर शेयर पर 48 रुपए का डिविडेंड दिया है. जानिए इसके लिए रिकॉर्ड डेट कब है.
Dividend Stocks: शनिवार को स्पेशल केमिकल बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी Styrenix Performance Materials ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया है. रिजल्ट के साथ में शेयर होल्डर्स के लिए 48 रुपए के तगड़े डिविडेंड (Styrenix Dividend Updates) का भी ऐलान किया है. कंपनी का मुनाफा 35 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 30 करोड़ रुपए था. यह शेयर 1540 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
Styrenix Dividend Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, Styrenix ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 480 फीसदी यानी प्रति शेयर 48 रुपए का डिविडेंड दिया है. कंपनी की तरफ से FY24 में यह दूसरा अंतरिम डिविडेंड जारी किया गया है. 12 फरवरी को रिकॉर्ड डेट (Styrenix Dividend Record Date) फिक्स किया गया है. इससे पहले कंपनी ने 22 रुपए का अंतरिम डिविडेंड जारी किया था. डिविडेंड यील्ड 6.75 फीसदी है. इसका मतलब, 10000 रुपए निवेश करने पर हर साल 675 रुपए का डिविडेंड मिलेगा.
Styrenix Q3 Results
सेल्स रेवेन्यू सालाना आधार पर 13 फीसदी की गिरावट के साथ 485 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट 16 फीसदी उछाल के साथ 35 करोड़ रुपए रहा. अर्निंग पर शेयर 16 फीसदी उछाल के साथ 19.87 रुपए प्रति शेयर रहा. EBITDA 60 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 51 करोड़ रुपए था. एबिटा मार्जिन 9 फीसदी से बढ़कर 12 फीसदी रहा.
इंजीनियरिंग पॉलीमर की दिग्गज कंपनी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Styrenix इंजीनियरिंग पॉलीमर की मार्केट लीडर कंपनियों में एक है. इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ऑटोमोविट, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंस्ट्रक्शन, हेल्थकेयर, हाउस होल्ड प्रोड्क्टस और पैकेजिंग सेक्टर में होता है. मैनेजमेंट का मानना है कि पैसेंजर व्हीकल और टू-व्हीकल मार्केट में मांग अच्छी रहेगी. EV सेगमेंट स्टेबल रहने की उम्मीद है.
Styrenix Share Price History
यह शेयर इस हफ्ते 1544 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 1616 रुपए और ऑल टाइम हाई 1881 रुपए है. तीन महीने में इस स्टॉक में 10 फीसदी और एक साल में 105 फीसदी का उछाल आया है.
03:56 PM IST