FMCG दिग्गज ने जारी किया हर शेयर पर ₹160 का डिविडेंड, Q3 में 229 करोड़ का हुआ मुनाफा; रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
Dividend Stocks: पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनीProcter Gamble Hygiene ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ में हर शेयर पर 165 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. जानिए रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल.
Dividend Stocks: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी प्रॉक्टर एंड गैम्बल हाइजीन ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. मुनाफा 11 फीसदी उछाल के साथ 229 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 6.6 फीसदी उछाल के साथ 309 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में भी अच्छा सुधार आया है. रिजल्ट के बाद यह शेयर 17150 रुपए के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है. कंपनी ने Q3 Results के साथ में 165 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
प्रॉफिट बढ़ा, रेवेन्यू थोड़ा कम
Q3 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 10.3% उछाल के साथ 229 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू मामूली गिरावट के साथ 1133 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 6.6% उछाल के साथ 309 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन सालाना आधार पर 25.5 फीसदी से बढ़कर 27.3 फीसदी रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 70.51 रुपए का रहा जो एक साल पहले 63.91 रुपए था.
Procter Gamble Hygiene Dividend Updates
कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 1600 फीसदी यानी हर शेयर 160 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसमें 60 रुपए का स्पेशल डिविडेंड है. डिविडेंड के रूप में कंपनी कुल 519.37 करोड़ रुपए बांटेगी. 9 फरवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है.
02:29 PM IST