10 Dividend Stocks: नतीजों के साथ इन 10 कंपनियों ने किया डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें डीटेल्स; कमाई पक्की
10 Dividend Stocks: हर निवेशक शेयर बाजार में जोरदार कमाई का मौका खोजता है. इंट्राडे में या फिर लॉन्ग टर्म में इनवेस्टमेंट के जरिए लक्ष्य पूरा करने की कोशिश में लगे होते हैं. लेकिन चुनिंदा स्टॉक्स निवेशकों की इस खोज को थोड़े ही समय में पूरा करते हैं.
10 Dividend Stocks: हर निवेशक शेयर बाजार में जोरदार कमाई का मौका खोजता है. इंट्राडे में या फिर लॉन्ग टर्म में इनवेस्टमेंट के जरिए लक्ष्य पूरा करने की कोशिश में लगे होते हैं. लेकिन चुनिंदा स्टॉक्स निवेशकों की इस खोज को थोड़े ही समय में पूरा करते हैं. इनमें से ज्यादातर डिविडेंड स्टॉक्स होते हैं, जोकि तगड़े रिटर्न के साथ समय-समय पर डिविडेंड भी देते हैं. चुंकि नतीजों का सीजन चल रहा है. ऐसे में कंपनियां चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर रही. लेकिन कुछ ऐसे भी शेयर हैं, जो नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड का ऐलान किया है. इसमें से 10 दमदार स्टॉक्स की लिस्ट बनाई है. इस लिस्ट को देखकर अपना पोर्टफोलियो भी चेक कर लीजिए अगर इनमें से तो कोई शेयर शामिल है तो डीटेल्स देख लें और डिविडेंड का रिटर्न का आनंद लें.
10 Dividend Stocks List
1. Shriram Finance Dividend
फाइनेंस सेक्टर की कंपनी ने 20 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. बता दें कि कंपनी को मार्च तिमाही में 1308 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. ब्याज से कमाई भी बढ़कर 4181 करोड़ रुपए रही.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
2. Aditya Birla Sun Life AMC Dividend
आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड को भी मंजूरी दी. शेयरहोल्डर्स को 5.25 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा. Q4 में कंपनी को 135 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है.
3. Indian Hotels Dividend
होटल सेक्टर का यह दिग्गज स्टॉक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल है. कंपनी ने Q4 नतीजों के साथ 1 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है.
4. Trent Dividend
होटल सेक्टर का ही एक शेयर ट्रेंट ने भी निवेशकों के लिए डिविडेंड को मंजूरी दी है. कंपनी के बोर्ड ने 2.20 रुपए प्रति शेयर को मंजूरी दी है. Q4 में कंपनी को 105 करोड़ रुपए नेट प्रॉफिट हुआ है.
5. Bajaj Holding Dividend
बजाज ग्रुप की कंपनी ने चौथी तिमाही में 13 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी का मुनाफा 1105 करोड़ रुपए से बढ़कर 1352 करोड़ रुपए रहा.
6. ACC Dividend
सीमेंट सेक्टर की कंपनी ACC ने निवेशकों के लिए 9.25 रुपए/शेयर डिविडेंड का ऐलान किया. Q4 में कंपनी का मुनाफा 392 करोड़ रुपए से घटकर 237 करोड़ रुपए रहा.
7. Motilal Oswal Dividend
ब्रोकिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने निवेशकों के लिए 3रुपए/शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. Q4 में कंसो मुनाफा 299 करोड़ रुपए से घटकर 165 करोड़ रुपए रहा.
8. Axis Bank Dividend
Q4 में बैंक मुनाफे से घाटे में आ गया है. हालांकि, निवेशकों को 1 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है. बता दें कि चौथी तिमाही में 5728 करोड़ रुपए के घाटा हुआ है.
9. Usha Martin Dividend
नतीजों के साथ कंपनी ने 2.50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटा है. यह 108.65 करोड़ रुपए से घटकर 105.21 करोड़ रुपए रहा.
10. Tinplate Dividend
कंपनी ने निवेशकों के लिए 3 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है. चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 50 फीसदी घटा है, जोकि 56.56 करोड़ रुपए रहा.
डिविडेंड क्या होता है?
डिविडेंड वो पेमेंट हैं जो एक कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को देती है. NSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जब आप डिविडेंड का पेमेंट करने वाले शेयरों को होल्ड करते हैं, तो आपको कंपनी के मुनाफे के एक हिस्से का पेमेंट किया जाता है. जो आपको इनकम अर्न करने में मदद कर सकता है. डिविडेंड को पे करने वाली कंपनी के शेयर होल्डर तब तक एलिजिबल होते हैं जब तक डिविडेंड प्री-डेट से पहले उनके पास होता है.
डिविडेंड का पेमेंट कंपनी की रिटेन्ड अर्निंग से भी किया जा सकता है. जो सालों से जमा किए गए प्रॅाफिट का एक प्रकार का सेविंग अकाउंट है. कंपनियां शेयर में डिविडेंड का पेमेंट भी कर सकती हैं. यानी वे कैश के बजाय इक्विटी शेयर देती हैं. डिविडेंड को देने या न देने का फैसला खुद कंपनी का होता है. कंपनी के शेयरों को डिविडेंड यील्ड स्टॅाक्स कहते हैं. ज्यादातर सरकारी सेक्टर की कंपनियां शेयरहोल्डर को डिविडेंड देती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:51 PM IST