JOCKEY ब्रांड की कंपनी ने जारी किया ₹75 का तगड़ा डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट और Q2 रिजल्ट की पूरी डीटेल
Dividend Stocks: Jockey ब्रांड से इनर वियर बनाने वाली कंपनी ने Q2 रिजल्ट जारी किया है. साथ में निवेशकों को 75 रुपए का बंपर डिविडेंड जारी किया गया है. जानिए रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल.
Dividend Stocks: JOCKEY ब्रांड से इनर वियर बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज से वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. साथ में निवेशकों को 750% के बंपर डिविडेंड का भी तोहफा दिया गया है. रिजल्ट के बाद शेयर पर दबाव है और यह आधे फीसदी की गिरावट के साथ 37650 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
Page Industries Dividend Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पेज इंडस्ट्रीज ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 750 फीसदी यानी प्रति शेयर 75 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए 18 नवंबर को रिकॉर्ड डेट (Page Industries Dividend Record Date) निश्चित किया गया है. डिविडेंड का भुगतान 6 दिसंबर या उससे पहले कर दिया जाएगा. इससे पहले कंपनी ने अगस्त में 75 रुपए और जून में 60 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया था.
Page Industries Q2 Results
Q2 रिजल्ट्स की बात करें तो रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.4 फीसदी की गिरावट के साथ 1125.1 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ 233.5 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 6.2 फीसदी की गिरावट के साथ 199.4 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 7.3 फीसदी की गिरावट के साथ 150.3 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 20.8 फीसदी रहा. प्रॉफिट मार्जिन 13.4 फीसदी रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 19.4% और 13.2% रहा था.
03:55 PM IST