एग्रोकेमिकल कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, Q1 मुनाफा 69.8% बढ़ा, नेट कर लें रिकॉर्ड डेट
Insecticides India Q1 Results: चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 69.8 फीसदी बढ़ा है. वहीं, रेवेन्यू में 2.6 फीसदी का उछाल आया है.
Insecticides India Q1 Results: बाजार बंद होने के बाद पेस्टिसाइड्स और एग्रोकेमिकल्स कंपनी इंसेक्टिसाइड्स इंडिया (Insecticides India) ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 69.8 फीसदी बढ़ा है. वहीं, रेवेन्यू में 2.6 फीसदी का उछाल आया है. नतीजों के साथ-साथ कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड का तोहफा दिया है. बता दें कि एग्रो केमिकल कंपनी के शेयर ने 3 महीने में 60 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 9 अगस्त को स्टॉक 5.90 फीसदी बढ़कर 904.65 के स्तर पर बंद हुआ.
Insecticides India Q1 earnings
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में Insecticides India का नेट प्रॉफिट 29 करोड़ रुपये से बढ़कर 49 करोड़ रुपये हो गया. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 69.8 फीसदी बढ़ा है. जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 640 करोड़ रुपये से चढ़कर पर 656.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आय में 2.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
ये भी पढ़ें- Defence कंपनी ने जारी किया दमदार रिजल्ट, 409% बढ़ा मुनाफा, शेयर ने लगाई लंबी छलांग
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
सालाना आधार पर जून तिमाही में कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 56.8 फीसदी चढ़कर 71.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले समान तिमाही में EBITDA 45.6 करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर जून तिमाही में कंपनी की मार्जिन 7.1% से बढ़कर 10.9% रही.
Insecticides India Dividend Record Date
एग्रो केमिकल कंपनी के बोर्ड ने नतीजे के साथ-साथ वित्त वर्ष 2025 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 2 रुपये यानी 20 फीसदी प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 23 अगस्त 2024 फिक्स किया है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 28 अगस्त 2024 तक किया जाएगा.
05:57 PM IST