Dividend Stocks: रिजल्ट के साथ इन्फोसिस ने जारी किया 350% का फाइनल डिविडेंड, जानें किस तारीख को मिलेगा पैसा
Dividend Stocks: चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ में आईटी दिग्गज इन्फोसिस ने 350 फीसदी के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. BSE डेटा के मुताबिक, 2 जून को रिकॉर्ड डेट रखा गया है. जानिए निवेशकों को कब डिविडेंड का पैसा मिलेगा.
Dividend Stocks: चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ-साथ आईटी दिग्गज इन्फोसिस ने फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किय है. BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 350% के डिविडेंड (Infosys Dividend Announcements) का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए यह तीसरा डिविडेंड है. जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में 7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. बाजार के अनुमान के मुताबिक यह रिजल्ट कमजोर रहा. आज इन्फोसिस का शेयर 2.75 फीसदी की गिरावट के साथ 1390 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
2 जून को रिकॉर्ड डेट
इन्फोसिस ने 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 350 फीसदी यानी प्रति शेयर 17.50 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 2 जून 2023 को रिकॉर्ड डेट (Infosys Dividend Record Date) तय किया गया है. डिविडेंड अमाउंट 3 जुलाई 2023 को एलिजिबल शेयर होल्डर्स को जारी कर दिया जाएगा. इससे पहले कंपनी ने मई 2022 और अक्टूबर में डिविडेंड जारी किया था.
Infosys ने FY2023 में कुल 50 रुपए का डिविडेंड जारी किया
मई में प्रति शेयर 16 रुपए का डिविडेंड जारी किया गया था. अक्टूबर में प्रति शेयर 16.50 रुपए का डिविडेंड जारी किया गया था. अब तक कुल 32.50 रुपए का डिविडेंड बांटा (Infosys Dividend History) जा चुका है. नई घोषणा के बाद वित्त वर्ष 2022-23 के लिए टोटल डिविडेंड अमाउंट 50 रुपए प्रति शेयर हो जाएगा. इन्फोसिस की डिविडेंड यील्ड 2.23 फीसदी है. 1000 रुपए के निवेश पर कंपनी 22.30 रुपए का डिविडेंड दे रही है.
Infosys Q4 Results
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में इन्फोसिस का नेट प्रॉफिट (Infosys Q4 Results) तिमाही आधार पर 7 फीसदी घटकर 6128 करोड़ रुपए का रहा. रेवेन्यू 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 37441 करोड़ रुपए रहा. EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंट टैक्स 4.3 फीसदी की गिरावट के साथ 7877 करोड़ रुपए का रहा. मार्जिन आधे फीसदी की गिरावट के साथ 21 फीसदी रहा. वित्त वर्ष 20223-24 के लिए कंपनी ने रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस 4-7 फीसदी का रखा है. ऑपरेशनल मार्जिन का गाइडेंस 20-22 फीसदी का रखा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:50 PM IST