Dividend Stocks: जूते-चप्पल बनाने वाली कंपनी का आया रिजल्ट, 200% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
Dividend Stocks: कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 200 फीसदी अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की भी घोषणा की है.
Dividend Stocks: जूते-चप्पल बनाने वाली फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया (Bata India Q1 Results) ने पहली तिमाही का नतीजा जारी कर दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बाटा इंडिया के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 200 फीसदी अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की भी घोषणा की है. FY25 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 63 फीसदी बढ़ा है. मंगलवार (6 अगस्त) को शेयर 2.66 फीसदी गिरकर 1515.20 के स्तर पर बंद हुआ.
Bata India Dividend: 200% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, बोर्ड ने बैठक में 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी के फुली पेड-अप 5 रुपये वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 10 रुपये (200%) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है.
ये भी पढ़ें- Railway के लिए कवच बनाती है ये कंपनी, शॉर्ट टर्म में मिलेगा झमाझम रिटर्न, जानें TGT
Bata India Dividend: Record date
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बाटा इंडिया ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 अगस्त 2024 फिक्स किया है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 2 सितंबर 2024 को किया जाएगा.
Bata India Q1 Results: कैसा रहा नतीजा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबित, वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 63% बढ़कर 174 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 1,068.92 करोड़ रुपये था. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की आय 1.5 फीसदी घटकर 9,44.6 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल समान तिमाही में आय 958.15 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- Defence PSU के लिए बड़ी खबर! ब्राजील को आकाश मिसाइल सिस्टम बेच सकती है कंपनी, ₹10000 करोड़ में हो सकती है डील
07:05 PM IST