शेयरधारकों की बल्ले-बल्ले! 625% तक डिविडेंड दे रही हैं ये 7 कंपनियां, बाजार बंद होने से पहले ऐलान
Dividend Stocks: शेयर बाजार में रिजल्ट का सीजन चल रहा है. कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. साथ ही डिविडेंड भी दे रही हैं. बुधवार को बाजार बंद होने से पहले कई कंपनियों ने शेयरधारकों के लिए बंपर डिविडेंड का ऐलान किया.
(Representational)
(Representational)
Dividend Stocks: शेयर बाजार में रिजल्ट का सीजन चल रहा है. कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. साथ ही डिविडेंड भी दे रही हैं. बुधवार को बाजार बंद होने से पहले कई कंपनियों ने शेयरधारकों के लिए बंपर डिविडेंड का ऐलान किया. यहां हमने 7 कंपनियों के डिविडेंड की डीटेल ली है. इन कंपनियों ने प्रति शेयर 650 फीसदी तक का डिविडेंड दिया है. इन कंपनियों में Avanti Feeds, SMS Pharma, SKM Egg, Sanghvi Movers, Hitachi Energy, Ircon और Brigade शामिल हैं. आइए जानते हैं इन कंपनियों के जनवरी-मार्च तिमाही के इनकम और मुनाफे की डीटेल..
Avanti Feeds: 625 फीसदी डिविडेंड
कंसो मुनाफा ₹84 Cr से बढ़कर ₹93 Cr (YoY)
कंसो आय ₹1332 Cr से घटकर ₹1093 Cr (YoY)
कामकाजी मुनाफा ₹117 Cr से बढ़कर ₹133 Cr
मार्जिन 8.78% से बढ़कर 12.21% (YoY)
₹6.25/Sh डिविडेंड का ऐलान
SMS Pharma: 30 फीसदी डिविडेंड
कंसो मुनाफा ₹6.17 Cr से बढ़कर ₹6.21 Cr (YoY)
कंसो आय ₹60.9 Cr से बढ़कर ₹149 Cr (YoY)
30 पैसे प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
SKM Egg: 20 फीसदी डिविडेंड
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
कंसो मुनाफा ₹52 Lk से बढ़कर ~29.7 Cr (YoY)
कंसो आय ₹78 Cr से बढ़कर ~187 Cr (YoY)
₹2/Sh डिविडेंड का ऐलान
Sanghvi Mov: 200 फीसदी डिविडेंड
₹4/Sh डिविडेंड का ऐलान
कंसो मुनाफा ₹18.6 Cr से बढ़कर ₹34 Cr (YoY)
कंसो आय ₹109 Cr से बढ़कर ₹127 Cr (YoY)
Hitachi Energy: 170 फीसदी डिविडेंड
₹3.4/Sh डिविडेंड का ऐलान
आय ₹1113 Cr से बढ़कर ₹1334 Cr (YoY)
मुनाफा ₹51.7 Cr से घटकर ₹50.8 Cr (YoY)
Ircon Intl: 60 फीसदी डिविडेंड
₹1.2/Sh डिविडेंड का ऐलान
कंसो मुनाफा ₹242 Cr से बढ़कर ₹256 Cr (YoY)
कंसो आय ₹2953 Cr से बढ़कर ₹3781 Cr (YoY)
कामकाजी मुनाफा बिना किसी बदलाव के ₹183 Cr
मार्जिन 6.20% से घटकर 4.84% (YoY)
Brigade Ent: 20 फीसदी डिविडेंड
कंसो मुनाफा ₹32.5 Cr से बढ़कर ₹69.3 Cr (YoY)
कंसो आय ₹942 Cr से घटकर ₹843 Cr (YoY)
₹2/Sh डिविडेंड का ऐलान
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:41 PM IST