150% डिविडेंड दे रही यह मिडकैप कंपनी, Q2 में प्रॉफिट 83% उछला; जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
Dividend Stocks: प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाने वाली दिग्गज कंपनी एस्ट्रल लिमिटेड ने Q2 रिजल्ट के साथ में 150 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है. जानिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट कब है.
Dividend Stocks: प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाने वाली मिडकैप कंपनी एस्ट्रल लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर करीब 83 फीसदी की तेजी रही. EBITDA में 50 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ दर्ज किया गया. कंपनी ने निवेशकों के लिए 150 फीसदी के डिविडेंड (Astral Dividend Announcements) का भी ऐलान किया है. यह शेयर 1963 रुपए पर बंद हुआ. इस साल अब तक 33 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है.
Astral Dividend Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 150 फीसदी यानी प्रति शेयर 1.5 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. यह अंतरिम डिविडेंड है. 27 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट (Astral Dividend Record Date) निश्चित किया गया है. उसके एक महीने के भीतर यानी 27 नवंबर 2023 तक इसका भुगतान कर दिया जाएगा.
Astral Q2 Results
Q2 रिजल्ट्स की बात करें तो रेवेन्यू 16.3 फीसदी उछाल के साथ 1363 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 50.7 फीसदी उछाल के साथ 233.5 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 17.1 फीसदी रहा जो एक साल पहले 13.2 फीसदी था. नेट प्रॉफिट 82.9 फीसदी उछाल के साथ 131.7 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 6.1 फीसदी से बढ़कर 9.7 फीसदी रहा. EPS 4.88 रुपए रहा जो एक साल पहले 2.57 रुपए था.
Astral Share Price History
TRENDING NOW
रिजल्ट से पहले यह शेयर 1963 रुपए पर बंद हुआ. 52 हफ्तों क उच्चतम स्तर 2058 रुपए और न्यूनतम स्तर 1297 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 52750 करोड़ रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक ने 3 फीसदी, तीन महीने में 7 फीसदी, छह महीने में करीब 36 फीसदी, इस साल अब तक 33 फीसदी और एक साल में 20 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:18 PM IST