निवेशकों की मौज! 250% तक का तगड़ा डिविडेंड दे रही हैं ये 5 टॉप कंपनियां, तुरंत चेक कर लें पोर्टफोलियो, रिकॉर्ड डेट
Dividend Stocks: यहां ऐसी 5 कंपनियों को लिया है, जिन्होंने शेयरधारकों को 250 फीसदी तक तगड़ा डिविडेंड दे रही है. इनमें Wonderla Holidays, INDO BORAX & CHEMICALS, AEGIS LOGISTICS, REC, Share India Securities शामिल हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Dividend Stocks: शेयर बाजार में रिजल्ट सीजन चल रहा है. लिस्टेड कंपनियां अप्रैल-जून 2023 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर रही हैं. इस दौरान कंपनियां अपने शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड/स्पेशल डिविडेंड का ऐलान कर रही है. यहां हमने ऐसी 5 कंपनियों को लिया है, जिन्होंने शेयरधारकों को 250 फीसदी तक तगड़ा डिविडेंड दे रही है. इनमें Wonderla Holidays, INDO BORAX & CHEMICALS, AEGIS LOGISTICS, REC, Share India Securities शामिल हैं.
Wonderla Holidays: ₹2.5 प्रति शेयर डिविडेंड
Wonderla Holidays FY23 के लिए निवेशकों को 2.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 25 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. 11 अगस्त को AGM में ऐलान होने पर डिविडेंड दिया जाएगा. 17 अगस्त 2023 कट-ऑफ डेट है.
Aegis Logistics: ₹2.5 प्रति शेयर डिविडेंड
Aegis Logistics FY24 के लिए निवेशकों को 2.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 250 फीसदी अंतरिम डिविडेंड से इनकम होगी. 3 अगस्त को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 25 अगस्त या उससे पहले किया जाएगा.
Indo Borax and Chemicals: ₹1 प्रति शेयर डिविडेंड
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Indo Borax and Chemicals FY23 के लिए निवेशकों को 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 100 फीसदी अंतरिम डिविडेंड से इनकम होगी. 11 अगस्त को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 23 अगस्त या उससे पहले किया जाएगा.
REC Ltd: ₹3 प्रति शेयर डिविडेंड
REC Ltd FY23 के लिए निवेशकों को 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 30 फीसदी अंतरिमडिविडेंड से इनकम होगी. 14 अगस्त को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 24 अगस्त या उससे पहले किया जाएगा.
Share India Securities: ₹2 प्रति शेयर डिविडेंड
Share India Securities Ltd FY24 के लिए निवेशकों को 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पहले अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 20 फीसदी अंतरिम डिविडेंड से इनकम होगी. 2 अगस्त को रिकॉर्ड डेट तय की गई है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:38 PM IST