Q4 में 17% बढ़ा इस बैंक का मुनाफा, 150% फाइनल डिविडेंड का ऐलान, शेयर पर रखें नजर
CITY UNION BANK Q4 results:सिटी यूनियन बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही बैंक ने 150 फीसदी डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
CITY UNION BANK Q4 results: सिटी यूनियन बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही बैंक ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 150 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. चौथी तिमाही में बैंक के मुनाफा में 17 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. इसके अलावा ब्याज से होने वाली इनकम यानी नेट इंटरस्ट इनकम (NII) में छह फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है. सिटी यूनियन बैंक के मैनेजमेंट में भी बदलाव हुआ है. कंपनी के क्रेडिट हेड महेश राजाराम ने इस्तीफा दे दिया है.
CITY UNION BANK Q4 results: 1.50 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक सिटी बैंक के बोर्ड ने 1 रुपए की फेस वैल्यु पर 1.50 रुपए प्रति शेयर यानी 150 फीसदी फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग में शेयर होल्डर्स से मंजूरी ली जाएगी. सिटी यूनियन बैंक ने फिलहाल रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है. मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 218.04 करोड़ रुपए से बढ़कर 254.82 करोड़ रुपए हो गया है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट आठ फीसदी बढ़कर 937.48 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,015.74 करोड़ (YoY) हो गया है.
CITY UNION BANK Q4 results: कुल आय में हुई 9 फीसदी बढ़ोत्तरी, ग्रॉस एनपीए में आई गिरावट
सिटी यूनियन बैंक की कुल आय में 9 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. ये सालाना आधार पर 1423.09 करोड़ रुपए से बढ़कर 1549.35 करोड़ रुपए हो गई है. वित्त वर्ष 2024 में सिटी यूनियन बैंक का ग्रॉस एनपीए 4.37 फीसदी से घटकर 3.99 फीसदी (YoY) हो गया है. वहीं, इसी अवधि में बैंक का नेट एनपीए भी 2.36 फीसदी से घटकर 1.97 फीसदी (YoY) हो गया है. मार्च तिमाही में सिटी यूनियन बैंक के डिपॉजिट में छह फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है. बैंक का डिपॉजिट 52,398 करोड़ रुपए से बढ़कर 55,657 (YoY) करोड़ रुपए हो गया है.
CITY UNION BANK Q4 results: तेजी के साथ बंद हुआ बैंक का शेयर, सालभर में दिया 9% रिटर्न
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
सिटी यूनियन बैंक की NII 514.26 करोड़ रुपए से बढ़कर 546.58 करोड़ रुपए हो गई है. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान सिटी यूनियन बैंक का शेयर BSE पर 1.30 अंकों की तेजी और NSE में 0.92 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है. बैंक का 52 वीक हाई 167.80 रुपए और 52 वीक लो 119.50 रुपए है. पिछले छह महीने में सिटी यूनियन बैंक का शेयर 1.49 फीसदी और एक साल में 8.96 फीसदी रिटर्न दिया है. बैंक का मार्केट कैप 11.35 करोड़ रुपए है.
09:50 PM IST