Dividend Stocks: अगले हफ्ते इन 3 कंपनियों के लिए Record Date, हर शेयर पर ₹21 तक मिलेगा; पूरी डीटेल
Dividend Stocks: अगले हफ्ते इन 3 कंपनियों के डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट है. हर शेयर पर 21 रुपए तक का डिविडेंड मिल रहा है. जानिए रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल.
Dividend Stocks: अगले हफ्ते तीन कंपनियों के लिए डिविडेंड रिकॉर्ड डेट है. इन कंपनियों के नाम भारत पेट्रोलियम, राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर और हिंदुस्तान जिंक है. ये कंपनियां हर शेयर पर 21 रुपए तक डिविडेंड दे रही हैं. आइए एक-एक कंपनी के बारे में विस्तार से जानते हैं.
BPCL Dividend Details
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी BPCL यानी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के डिविडेंड लिए 12 दिसंबर रिकॉर्ड डेट (BPCL Dividend Record Date) है. कंपनी 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 210 फीसदी यानी प्रति शेयर 21 रुपए का डिविडेंड दे रही है. यह अंतरिम डिविडेंड है. डिविडेंड यील्ड 4.4% है. इसका मतलब 100 रुपए के निवेश पर हर साल 4.4 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. यह शेयर 470 रुपए (BPCL Share Price) पर है.
RCF Dividend Details
राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर यानी RCF भी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है. इसके डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड और एक्स डेट 13 दिसंबर (RCF Dividend Record Date) है. 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर कंपनी 37 फीसदी यानी प्रति शेय 3.7 रुपए का डिविडेंड दे रही है. यह फाइनल डिविडेंड है. डिविडेंड यील्ड 2.4% है. इसका मतलब 100 रुपए के निवेश पर हर साल 2.7 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. यह शेयर 151 रुपए (RCF Share Price) पर है.
Hindustan Zinc Dividend Details
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
Hindustan Zinc के लिए डिविडेंड एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 14 दिसंबर (Hindustan Zinc Dividend Record Date) को है. 10 रुपए के फेस वैल्यु पर कंपनी 20 फीसदी यानी प्रति शेयर 2 रुपए का डिविडेंड दे रही है. FY24 के लिए कंपनी की तरफ से यह दूसरा अंतरिम डिविडेंड है. डिविडेंड यील्ड 1.9% है. इसका मतलब 100 रुपए के निवेश पर हर साल 1.9 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. यह शेयर 322 रुपए (Hindustan Zinc Share Price) पर है.
10:32 AM IST