मल्टीबैगर Defence Stock पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा एक्सपोर्ट ऑर्डर; 3 साल में 485% दिया है रिटर्न
Defence Stock: यह शेयर लंबी अवधि में मल्टीबैगर शेयर रहा है. बीते एक साल में इस स्टॉक में निवेशकों का पैसा डबल हुआ है. जबकि तीन साल का ट्रैक देखें तो इसमें निवेशकों को 5 गुना से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
Defence Stock
Defence Stock
Defence Stock: डिफेंस सेक्टर की कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज (Solar Industries) को सोमवार (8 जनवरी) को डिफेंस के लिए एक्सपोर्ट का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे इंटरनेशनल कंपनी से 994 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. सोलर इंडस्ट्रीज का शेयर लंबी अवधि में मल्टीबैगर शेयर रहा है. बीते एक साल में इस स्टॉक में निवेशकों का पैसा डबल हुआ है. जबकि तीन साल का ट्रैक देखें तो इसमें निवेशकों को 4 गुना से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
₹994 करोड़ का एक्सपोर्ट ऑर्डर
सोलर इंडस्ट्रीज ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि उसे 994 करोड़ का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है. इसके अंतर्गत कंपनी को डिफेंस आधारित अप्लीकेशन के लिए प्रोडक्ट्स की सप्लाई करनी है. कंपनी को प्रोडक्ट्स की सप्लाई अगले 3 साल में करनी है. सोलर इंडस्ट्रीज ने फाइलिंग में बताया कि उसे इंटरनेशनल कंपनी से यह ऑर्डर मिला है. बता दें, कंपनी की शुरुआत 1995 में हुई. कंपनी इंडस्ट्रियल एक्सप्लोसिव्स बनाती है. कंपनी मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट भी है. शुरुआत में कंपनी सरकारी कोल माइन्स के लिए विस्फोटक की सप्लाई करती थी.
एक साल में पैसे डबल
सोलर इंडस्ट्रीज का लंबी अवधि में मल्टीबैगर रहा है. बीते एक साल में स्टॉक में निवेशकों को 118 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. बीते 3 साल का रिकॉर्ड देखें तो शेयर ने 1128.70 से (8 जनवरी 2021) से 6,585 रुपये (8 जनवरी 2024) का सफर तय किया. इस तरह तीन साल में करीब 485 फीसदी का तगड़ा रिटर्न निवेशकों को मिला है. 5 साल में शेयर ने 525 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. सोमवार को सोलर इंडस्ट्रीज का शेयर 6,585 रुपये पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:21 PM IST