Defence PSU पर बड़ी खबर! रक्षा मंत्रालय से मिला 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की खरीद का प्रस्ताव, 1 साल में 180% रिटर्न
Defence PSU stock: डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) ने कहा कि रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों (Light Combat Helicopter) की खरीद के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RPF) जारी किया है.
Defence PSU stock: सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics) के लिए बड़ी खबर है. शेयर बाजार को दी जानकारी में डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) ने कहा कि रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों (Light Combat Helicopter) की खरीद के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RPF) जारी किया है. कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 45,000 करोड़ रुपये है. डिफेंस पीएसयू के लिए ये पॉजिटिव खबर है. मंगलवार को बाजार खुलने पर स्टॉक पर असर होगा. बता दें कि डिफेंस पीएसयू स्टॉक HAL ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. बीते दो वर्षों में स्टॉक का रिटर्न 452 फीसदी रहा है.
Defence PSU Stock Updates
स्टॉक एक्सचेंज BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सरकारी रक्षा उपकरण निर्माता कंपनी ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की खरीद के लिए आरएफपी जारी किया है. इन 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों में से 90 भारतीय सेना (IA) के लिए और 66 भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए हैं.
ये भी पढ़ें- RBI ने कैंसिल किया इस बैंक का लाइसेंस, खाते से नहीं निकलेगा पैसा, आपका भी अकाउंट तो इसमें नहीं
HAL Share Price Performance
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
डिफेंस पीएसयू स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो यह बीते एक साल में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते एक साल में इस स्टॉक ने शेयरधारकों को 180 फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि 6 महीने में शेयर 87 फीसदी से ज्यादा उछला है. 2024 में अब तक 84 फीसदी रिटर्न दिया है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 5,434.90 और लो 1,767.95 है. कंपनी का मार्केट कैप 3,47,736.25 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
08:49 PM IST