मल्टीबैगर Defence PSU के लिए अच्छी खबर, US नेवी के साथ नए रिश्ते की शुरुआत; 5 दिन में 25% उछला स्टॉक
Defence PSU Stock: कोचिन शिपयार्ड ने US Navy के साथ शिप रिपेयर अग्रीमेंट किया है. यह एक स्ट्रैटिजिक मूव है. पिछले 5 दिनों में यह स्टॉक 25% उछल चुका है.
Defence PSU Stock: मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू कोचिन शिपयार्ड के लिए गुड न्यूज है. कंपनी ने US नेवी के साथ नए रिश्ते की शुरुआत की है. कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड ने यूएस नेवी के साथ मास्टर शिप रिपेयर अग्रीमेंट (MSRA) किया है. यह एक नॉन फाइनेंशियल अग्रीमेंट है जिसकी शुरुआत 5 अप्रैल 2024 से हो रही है. यह एक नए चैप्टर की शुरुआत जैसा है. इस हफ्ते यह शेयर ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ और पिछले 1 साल में 340% का रिटर्न दिया है.
US नेवी को रिपेयरिंग और डॉक करने की सुविधा
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मास्टर शिप रिपेयर एग्रीमेंट एक नॉन-फाइनेंशियल अग्रीमेंट है. इसके तहत US Navy के जहाज को कोचिन शिपयार्ड रिपेयर करेगी और डॉक फेसिलिटी भी देगी. US नेवी मिलिटरी सी-लिफ्ट कमांड ने पहले कोचिन शिपयार्ड का इवैल्युएशन किया जिसके बाद अग्रीमेंट को मंजूरी मिली है. G20 समिट में ही इस इस रिश्ते की नींव रखी गई थी.
भारत और अमेरिका के बीच स्ट्रैटिजिक फैसला
भारत और अमेरिका के लिए यह स्ट्रैटिजिक फैसला है. अमेरिका को अब एशिया क्षेत्र में नेवी की तैनाती आसान होगी. अगर US Navy को रिपेयरिंग की जरूरत होगी तो कोचिन शिपयार्ड मदद करेगी. इसके अलावा डॉकिंग की सुविधा भी दी जाएगी. इससे पहले अमेरिकी नेवी ने मुंबई में Mazgaon Docs और L&T के साथ चेन्नई में इसी तरह का अग्रीमेंट किया था.
5 दिनों के तेजी में 25% उछला स्टॉक
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कोचिन शिपयार्ड के साथ यह अग्रीमेंट पूरी तरह से स्ट्रैटिजिक है. इस स्टॉक में जोरदार एक्शन देखा जा रहा है. 5 कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है. 870 रुपए का शेयर 25% उछल चुका है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में इसने 1117 रुपए का रिकॉर्ड हाई बनाया. एक महीने में यह स्टॉक 23 फीसदी, तीन महीने में 58 फीसदी, इस साल अब तक 60 फीसदी और एक साल में 340 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:08 PM IST