Defence Stocks: BEL और BDL के लिए बड़ी खबर, मिल सकती है ₹4000 करोड़ की डील, रखें नजर
Defence Stocks: अर्मेनिया, भारत से मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइस खरीद सकता है. 2 PSU कंपनियों को ₹4000 करोड़ की डील मिल सकती है.
Defence Stocks: डिफेंस स्टॉक्स भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के लिए बड़ी खबर है. सूत्रों के मुताबिक, BEL और BDL, दोनों कंपनियां अर्मेनिया के साथ एक डील साझा कर सकती है. यह डील 4,000 करोड़ रुपये की हो सकती है. अर्मेनिया, भारत से मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइस खरीद सकता है. अर्मेनिया MR-SAM या Akash NG मिसाइल सिस्टम खरीदे के इच्छुक है.
BDL और BEL के हाथ लग सकती है बड़ी डील
जी बिजनेस की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक, भारत से अर्मेनिया की मिसाइल डील संभव हो सकती है. अर्मेनिया मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल खरीद सकता है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) MR-SAM और Akash NG, दोनों मिसाइल सिस्टम बनाती है. दोनों कंपनियों के हाथ बड़ी डील लग सकती है. अर्मेनिया, BDL और BEL, दोनों के साथ बातचीत कर रही है.
ये भी पढ़ें- इंफ्रा कंपनी ने मल्टीबैगर Railway PSU के साथ की साझेदारी, शेयर में तूफानी तेजी, 2 साल में 135% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालांकि, इसके टाइम लाइन पर कोई कमेंट नहीं किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, यह डील को पूरा होने में 2 वर्ष का वक्त लग सकता है. बता दें कि हाल ही में अर्मेनिया ने BDL से आकाश एयर मिसाइल सिस्टम खरीदा था. जिसका एरर पर्सेंटेज 3 फीसदी है, जोकि बहुत अच्छा मिसाल सिस्टम माना जाता है.
#ZBizExclusive | BEL और Bharat Dynamics के लिए बड़ी खबर
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 30, 2024
भारत से अर्मेनिया की मिसाइल डील संभव, अर्मेनिया खरीद सकता है मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल- सूत्र
जानिए पूरी डिटेल्स #BEL #BharatDynamics #Armenia #SurfacetoAirMissile #Missile #MRSAM #AkashNG @AnuveshRath pic.twitter.com/w57L8u6712
ड्रोन सिस्टम भी खरीदने की कोशिश
वहीं, अर्मेनिया, भारत से एडवांस मिलिट्री ड्रोन सिस्टम खरीदने की कोशिश कर रहा है. कई कंपनियों के साथ इनकी बात भी हो चुकी है. टाटा एडवांस सिस्टम (Tata Advance System) उनमें से एक कंपनी हो सकती है, जिससे बात उनकी हुई है. इसके साथ-साथ अर्मेनिया भारत से सरफेस टू एयर मिसाइल और ड्रोन, दोनों की दरकार कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक, दो साल के अंदर डील पूरी होने की संभावना है. यह सरकार टू सरकार डील संभव है.
ये भी पढ़ें- NHIDCL के साथ डील के बाद 'रॉकेट' बना Defence PSU स्टॉक, शेयर 7% उछला, 6 महीने में 125% दिया रिटर्न
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:44 PM IST