Q4 में 45 फीसदी घटा CG Power का मुनाफा, आय के मोर्चे पर अच्छी खबर, सालभर में दिया 73% रिटर्न
CG Power Q4 Results: पावर सेक्टर की कंपनी सीजी पावर ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
CG Power Q4 Results: पावर सेक्टर की कंपनी CG पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चौथी तिमाही में सीजी पावर के मुनाफे में गिरावट दर्ज हुई है. हालांकि, आय के मोर्चे पर भी कंपनी के लिए अच्छी खबर आई है. सीजी पावर ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि वित्त वर्ष 2024 में सानंद गुजरात में सेमीकंडक्टर एसेंबली और टेस्ट (OSAT) शुरू करने के लिए केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. इस पर अगले पांच साल 7600 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा.
CG Power Q4 Results: चौथी तिमाही में 45 फीसदी तक गिरा मुनाफा, आय के मोर्चे पर आई अच्छी खबर
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में CG पावर के मुनाफे में लगभग 45 फीसदी गिरावट दर्ज हुई है. ये सालाना आधार पर 426.22 करोड़ रुपए से घटकर 233.81 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. FY2024 में कंपनी का मुनाफा 962.97 करोड़ रुपए से बढ़कर 1427.61 करोड़ (YOY) रुपए हो गया है. चौथी तिमाही में कंपनी की आय में 15.2 फीसदी गिरावट दर्ज हुई है. सालाना आधार पर आय 1917.05 करोड़ रुपए से बढ़कर 2239 करोड़ रुपए हो गई है.
CG Power Q4 Results: FY2024 में बढ़ा कंपनी की आय, सेल्स में भी आया उछाल
FY 2024 की बात करें तो सीजी पावर कंपनी की आय 7040.30 करोड़ रुपए से बढ़कर 8152.24 करोड़ रुपए (YoY) हो गई है. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी की चौथी तिमाही में सेल्स सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 2,084 करोड़ रुपए हो गई है. Q4 में कंपनी का मार्जिन सालाना आधार पर 13 फीसदी से बढ़कर 14.5 फीसदी हो गया है. वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो सीजी पावर की सेल्स 16 फीसदी बढ़कर 7610 करोड़ रुपए (YOY) रही है.
CG Power Q4 Results: कारोबारी सत्र में शेयर में आया करेक्शन, सालभर में दिया 72.95 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान CG Power के शेयर में BSE और NSE में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को शेयर 548 रुपए पर बंद हुआ था. सीजी पावर के शेयर का 52 वीक हाई 565.50 रुपए और 52 वीक लो 290 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 43.44 फीसदी और पिछले एक साल में शेयर ने 72.95 फीसदी रिटर्न दिया है. सीजी पावर का मार्केट शेयर 82.49 हजार करोड़ रुपए है.
03:14 PM IST