Q2 Result: CDSL ने वीकेंड में जारी किए दमदार नतीजे, 49% बढ़ा नेट प्रॉफिट, सालभर में दिया 122% रिटर्न
CDSL Q2 Results:सेंट्रल डिपॉजिटरी सिक्युरिटी लिमिटेड (CDSL) ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस तिमाही में कंपनी ने 1.18 करोड़ नए डीमैट खाते खोलने का रिकॉर्ड बनाया है.
CDSL Q2 Results: देश की एकमात्र लिस्टेड डिपॉजिटरी सेंट्रल डिपॉजिटरी सिक्युरिटी लिमिटेड (CDSL) ने वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. डिपॉजिटरी के नेट प्रॉफिट में दूसरी तिमाही में 49 फीसदी का उछाल आया है. साथ ही रेवेन्यू के मोर्चे पर भी राहत भरी खबर आई है और इसमें 56 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में, CDSL ने 1.18 करोड़ नए डीमैट खाते खोले हैं. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान CDSL का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है.
CDSL Q2 Results: 134 करोड़ रुपए से बढ़कर 162 करोड़ रुपए नेट प्रॉफिट
CDSL की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 162 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 134 करोड़ रुपए था. इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 55.5 फीसदी बढ़कर 322.3 करोड़ रुपए हो गया था. पिछले वित्त वर्ष में रेवेन्यू इसी अवधि में 207.3 करोड़ रुपए रहा था. शेयर बाजार को कंपनी ने बताया कि सितंबर 2024 तक उसके पास 13.5 करोड़ से ज्यादा डीमैट खाते हैं, जो एक नया रिकॉर्ड है.
CDSL Q2 Results: सितंबर तिमाही में खोले 1.18 करोड़ नए डीमैट खाते
वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में, CDSL की कुल आय 324 करोड़ रुपये रही. पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 221 करोड़ रुपये थी. चाली वित्त वर्ष की पहले छह महीने में कंपनी का कंसो नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 183 करोड़ रुपए से बढ़कर 296 करोड़ रुपए हो गया है. इस अवधि में डिपॉजिटरी ने,1.18 करोड़ नए डीमैट खाते खोले हैं. CDSL के एमडी और सीईओ नेहल वोहरा ने कहा, '13.5 करोड़ रुपए डीमैट खाते खोलना हमारे लिए गर्व की बात. भारतीय पूंजी बाजार में निवेशकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.'
CDSL Q2 Results: 36 अंक टूटकर बंद हुआ CDSL का शेयर, सालभर में दिया 122% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान CDSL का शेयर 2.45 फीसदी या 36 अंक टूटकर 1,434 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल CDSL के शेयर में 57.72 फीसदी की तेजी दर्ज की जा चुकी है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,664.40 रुपए और 52 वीक लो 631 रुपए है. पिछले छह महीने में CDSL के शेयर ने 35.31% और पिछले एक साल में 121.94% रिटर्न दिया है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 29.97 हजार करोड़ रुपए है.
06:00 PM IST