बाजार बंद होने से ठीक पहले Oil PSU ने जारी किया कमजोर रिजल्ट, 5% टूट गया स्टॉक
BPCL Q2 Results: ऑयल सेक्टर की दिग्गज कंपनी BPCL ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. मुनाफे में गिरावट आई है और मार्जिन्स पर भी दबाव है. नतीजन शेयर करीब 5% टूट गया है.
BPCL Q2 Results.
BPCL Q2 Results.
BPCL Q2 Results: बाजार बंद होने से ठीक पहले देश की दिग्गज ऑयल मार्केटिंग कंपनी BPCL ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. मुनाफा करीब 21% की गिरावट के साथ 2397 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में भी 9% से अधिक गिरावट आई है. मार्जिन्स पर भी दबाव देखा जा रहा है. यह शेयर साढ़े चार फीसदी की गिरावट के साथ 307 रुपए पर बंद हुआ.
BPCL Q2 Result Updates
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, स्टैंडअलोन आधार पर सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 20.5% की गिरावट के साथ 2397 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 9.1 % की गिरावट के साथ 1.03 लाख करोड़ रुपए रहा. EBITDA 19.5 % की गिरावट के साथ 4547 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 5% से घटकर 4.4% पर आ गया.
बीपीसीएल के सितंबर तिमाही के शुद्ध लाभ में 72 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है. रिफाइनरी और विपणन मार्जिन घटने कंपनी लाभ कम हुआ है. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को जुलाई-सितंबर, 2024 के वित्तीय नतीजों की सूचना दी. बीपीसीएल ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 2,297.23 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया है जबकि एक साल पहले यह 8,243.55 करोड़ रुपये था. अप्रैल-जून की तिमाही के मुकाबले भी बीपीसीएल का शुद्ध लाभ कम हुआ है. जून तिमाही में इसका शुद्ध लाभ 2,841.55 करोड़ रुपये था. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 1.17 लाख करोड़ रुपये के साथ लगभग अपरिवर्तित रहा. एक साल पहले की समान अवधि में यह 1.16 लाख करोड़ रुपये था.
04:30 PM IST