Bonus Share: हर 1 शेयर पर 2 मुफ्त शेयर देगी ये कंपनी, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 6 महीने में दिया 370% रिटर्न
Bonus Share Stock: पिछले 6 महीने में इस स्टॉक (Newtime Infrastructure share price) ने निवेशकों को 371% का रिटर्न दिया है.
Bonus Share Stock: कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर शेयर बाजार पर दिख रहा है. प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. बाजार में कमजोरी के बीच 55 रुपये से सस्ते शेयर वाली कंपनी Newtime Infrastructure में शुक्रवार (12 अप्रैल) को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 5% उछलकर 51.24 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. स्टॉक में तेजी बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने का फैसला किया है. पिछले 6 महीने में इस स्टॉक (Newtime Infrastructure share price) ने निवेशकों को 371% का रिटर्न दिया है.
Newtime Infrastructure Bonus Share
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी की बोर्ड बैठक गुरुवार को हुई. इस बैठक में बोर्ड ने बोनस शेयर (Bonus Share) की घोषणा की. बोर्ड 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 2 बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की. कंपनी इसके लिए शेयरहोल्डर्स से मंजूरी लेगी. फिलहाल, इस बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट के बारे में आगे जानकारी देगी.
इसके अलावा, कंपनी ने एक नियुक्ति के बारे में भी जानकारी दी है. श्रीकांत ने इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दिया है. मनोज कुमार को नॉन-एग्जीक्युटिव और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर को नियुक्त किया है. ये नियुक्ति 11 अप्रैल 2024 से प्रभावी भी हो चुकी है.
Newtime Infrastructure Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹872 करोड़ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 51.24 और लो 8.77 है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में यह 20 फीसदी, दो हफ्ते में 39 फीसदी जबकि एक महीने में 16 फीसदी बढ़ा है. वहीं, पिछले 3 महीने में 31 फीसदी और इस साल अब तक 52 फीसदी बढ़ा है. एक साल में शेयर में 327 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:32 PM IST