Bonus Share: शेयरधारकों की हो गई मौज, ये कंपनियां देगी बोनस, हर शेयर पर मिलेगा 1 मुफ्त शेयर
Bonus Share: बाजार में तेजी के बीच दो स्मॉलकैप कंपनियों ने शेयरधारकों को बोनस शेयर (Bonus Share) का तोहफा दिया. दोनों कंपनियों निवेशकों को 1 शेयर पर 1 मुफ्त शेयर देगी.
Bonus Share: बजट के बाद स्टॉक मार्केट ने शुक्रवार (2 फरवरी) को नया ऑल टाइम हाई बनाया. पहली बार सेंसेक्स 73089 और निफ्टी 22126 तक पहुंचे. बाजार में तेजी के बीच दो स्मॉलकैप कंपनियों ने शेयरधारकों को बोनस शेयर (Bonus Share) का तोहफा दिया. अन्य एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स कंपनी Gujarat Ambuja Exports और एनबीएफसी Paisalo Digital ने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर का ऐलान किया.
Gujarat Ambuja Exports Q3FY24: कैसे रहे नतीजे
अन्य एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स सेक्टर गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स (Gujarat Ambuja Exports) ने दिसंबर तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी कर दिए हैं. FY24 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का कंसो मुनाफा ₹82 करोड़ से बढ़कर ₹101 करोड़ हो गया. इस दौरान, सालाना आधार पर कंपनी की आय ₹1130 करोड़ से बढ़कर ₹1302 करोड़ हो गई. कंपनी का कामकाजी मुनाफा ₹108 करोड़ से बढ़कर ₹126 करोड़ हो गया. सालाना आधार पर मार्जिन 9.5% से बढ़कर 9.7% हो गया.
ये भी पढ़ें- Bank Stocks: प्राइवेट हुआ PSU बैंक, सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 1 साल में दिया 75% रिटर्न
Gujarat Ambuja Exports Bonus Share
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ ही गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स (Gujarat Ambuja Exports) ने शेयरधारकों को बोनस शेयर (Bonus Share) का तोहफा दिया. कंपनी ने ₹1 प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 1:1 रेश्यो में बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करेगी. यानी शेयरधारकों को 1 शेयर पर 1 मुफ्त देगी. बोनस शेयर 1 अप्रैल 2024 तक क्रेडिट होंगे.
Gujarat Ambuja Exports का मार्केट कैप 9,121.81 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 420.75 और लो 224.20 है. शुक्रवार (2 फरवरी) को स्टॉक 0.34 फसीदी की गिरावट के साथ 397.75 के स्तर पर बंद हुआ.
Paisalo Digital Q3FY24: कैसे रहे नतीजे
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में स्मॉलकैप NBFC Paisalo Digital को साल-दर-साल आधार पर कंपनी की आय में 55.5% की ग्रोथ रही. पिछले कारोबारी साल की दिसंबर तिमाही में आय ₹110 करोड़ थी. लेकिन, अब चालू कारोबारी साल की दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर ₹171 करोड़ पर पहुंच चुकी है. इस बार दिसंबर तिमाही में कंपनी को ₹56.1 करोड़ का मुनाफा हुआ है. इसके पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में ₹27.7 करोड़ का मुनाफा हुआ था. साल-दर-साल आधार पर इसमें 102.5% यानि डबल से भी ज्यादा बढ़ोतरी दिखी है.
Paisalo Digital Bonus Share
Paisalo Digital के बोर्ड से बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी. एनबीएफसी ₹1 प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 1:1 रेश्यो में बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करेगी. इसका मतलब है कि शेयरधारकों को 1 शेयर के बदले कंपनी की ओर से 1 मुफ्त शेयर जारी किए जाएंगे. रिकॉर्ड डेट के बारे में आगे जानकरी दी जाएगी.
शुक्रवार (2 फरवरी) को Paisalo Digital का स्टॉक 4.38 फीसदी की बढ़तक के साथ 127.40 के स्तर पर बंद हुआ. एनबीएफसी का मार्केट कैप 5,720.54 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 138.75 और लो 42.01 है.
05:12 PM IST