अयोध्या-लक्षद्वीप के बहाने देश में टूरिज्म को मिला बूस्ट, BLS International ने कहा इस मोमेंटम से इंडस्ट्री को मिलेगा फायदा
देश में लक्षद्वीप और अयोध्या को लेकर जो देश के लोकल टूरिज्म को बढ़ावा देने की लहर चली है, उसका फायदा टूरिज्म इंडस्ट्री को मिलने वाला है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लक्षद्वीप दौरे के बाद से ही देश में लोकल टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात की जा रही है. फिल्मी सितारे और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स भी लोगों से विदेशी टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाने के बजाए देशी लोकेशन को एक्सप्लोर करने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में इसका फायदा देश के टूरिज्म इंडस्ट्री को भी मिलने वाला है. BLS International ने बताया कि देश में टूरिज्म को लेकर जो मोमेंटम बना है, इसका फायदा इंडस्ट्री को मिलेगा.
BLS International के ज्वॉइंट MD, शिखर अग्रवाल ने बताया कि कंपनी वीजा इंडस्ट्री से जुड़े कुछ मर्जर और अधिग्रहण की तरफ तेजी से बढ़ रही है. इसमें समय तो लगता ही है, लेकिन इसे लेकर कई अहम डील्स के पूरा होने की संभावना है. कई राज्यों से नए ऑडर्स को लेकर भी कंपनी की बातचीत जारी है. अग्रवाल ने बताया कि नई योजनाओं को लागू करने के लिए ऑर्डर मिले हैं.
कंपनी लेकर आ रही है IPO
अग्रवाल ने बताया कि BLS International अपनी सब्सिडियरी कंपनी BLS e services का IPO भी लाने की तैयारी में है. इसे लेकर मार्केट रेगुलेटर SEBI से कई स्तर पर मंजूरी मिल चुकी है. कुछ मंजूरी मिलना बाकी है.
देश में टूरिज्म को लेकर बना मोमेंटम
TRENDING NOW
गौरतलब है कि पीएम मोदी के हाल ही में लक्षद्वीप जाने के बाद से भारतीय पर्यटन स्थलों पर जाने का एक ट्रेंड बना है. वहीं, अयोध्या में बन रहे विशाल राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद हर दिन करीब 3 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या जाने का अनुमान है. अग्रवाल ने कहा कि टूरिज्म को लेकर हालिया मोमेंटम का हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को काफी फायदा होने वाला है.
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की थीम भी इस बार Rebuilding Trust है, जिसका भारत से साम्य भी है. टेक्नोलॉजी और पॉलिसी से ब्रांड भारत के प्रति टूरिस्ट्स का रुझान बढ़ा है.
07:29 PM IST