Dividend Stocks: 100 रुपये से सस्ते शेयर वाली कंपनी ने दिया 100% डिडिवेंड का तोहफा, 6 महीने में 40% तक रिटर्न
Dividend Stocks: कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए मौजूदा वित्त वर्ष के लिए एक और अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी के आय और मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले बढ़ोतरी देखने को मिली है.
Dividend Stocks: स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी भंसाली इंजीनियरिंग पॉलीमर्स (Bhansali Engineering Polymers) ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए मौजूदा वित्त वर्ष के लिए एक और अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी के आय और मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले बढ़ोतरी देखने को मिली है.
100% डिविडेंड का ऐलान
भंसाली इंजीनियरिंग पॉलीमर्स ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजे के साथ दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि वो अपने निवेशकों को 1 रुपये फेस वैल्यू पर 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 2 नवंबर 2023 तय की है. दूसरा अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 10 नवंबर 2023 तक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Makhana Vikas Yojana: मखाने की खेती और स्टोरेज हाउस पर मिलेगी 75% तक सब्सिडी, आवेदन शुरू, जानिए जरूरी बातें
मुनाफा बढ़ा और रेवेन्यू घटा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 41 करोड़ रुपये से बढ़कर 48 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 358.27 करोड़ रुपये से घटकर 314.23 करोड़ रुपये रहा.
6 महीने में 40% तक रिटर्न
भंसाली इंजीनियरिंग पॉलीमर्स (Bhansali Engineering Polymers Share Price) का शेयर का प्रदर्शन बेहतर रहा है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न करीब 40 फीसदी रहा. एक महीने में शेयर 6 फीसदी चढ़ा है. इस साल शेयर 31 फीसदी तक उछला है. एक साल में स्टॉक में 30 फीसदी तक तेजी आई.
ये भी पढ़ें- इस फसल की खेती से चमकेगी आदिवासी किसानों की किस्मत, होगा बंपर मुनाफा
03:44 PM IST