Bank oF Baroda ने 92 दिनों में कमाया ₹3,853 करोड़ का शानदार नेट प्रॉफिट, नेट एनपीए में जबरदस्त सुधार, जानें लेटेस्ट आंकड़े
Bank oF Baroda Q3 2023 Results: बैंक का शुद्ध एनपीए (bank of baroda net NPA q3 2023) भी 2.25 प्रतिशत से घटकर 0.99 प्रतिशत रह गया.
Bank oF Baroda Q3 2023 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में खत्म हुई तीसरी तिमाही में इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट (bank of baroda net profit q3 2023) 75 प्रतिशत के उछाल के साथ 3,853 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. फंसे कर्ज यानी एनपीए (NPA) की स्थिति में सुधार से बैंक (Bank oF Baroda) का मुनाफा बढ़ा है. भाषा की खबर के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (92 दिन) में 2,197 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था..
बैंक का कुल इनकम भी जोरदार बढ़ा
खबर के मुताबिक, बैंक (Bank oF Baroda results) ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसकी कुल इनकम भी आलोच्य तिमाही में 20,482 करोड़ रुपये से बढ़कर 27,092 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. संपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) 31 दिसंबर, 2022 तक घटकर 4.53 प्रतिशत रह गईं. 31 दिसंबर, 2021 तक यह 7.25 प्रतिशत थीं. वहीं इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए (bank of baroda net NPA q3 2023) भी 2.25 प्रतिशत से घटकर 0.99 प्रतिशत रह गया.
बैंक के एडवांस में भी तेजी
इसके चलते बैंक का प्रावधान (कर के अलावा) और अन्य आकस्मिक खर्च घटकर 2,404 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले साल समान अवधि में 2,507 करोड़ रुपये था. बैंक के मुताबिक, एग्रीगेट एडवांस सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 9,23,878 करोड़ रुपये हो गया. इसी तरह, बैंक (BoB results q3 2023) का डोमेस्टिक एडवांस सालाना आधर 16.2 प्रतिशत बढ़कर 7,60,249 करोड़ रुपये हो गया. इंटरनेशनल एडवांस की बात की जाए तो यह सालाना आधार पर बढ़कर 1,63,629 करोड़ रुपये हो गया.
डोमेस्टिक डिपोजिट सालाना आधार पर कितना रहा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक(Bank oF Baroda) का कुल डिपोजिट समान अवधि (Bank oF Baroda Q3 2023 Results) में सालाना आधार पर 17.5 प्रतिशत बढ़कर 11,49,507 करोड़ रुपये हो गया. डोमेस्टिक डिपोजिट भी सालाना आधार पर 14.5 प्रतिशत बढ़कर 10,03,737 करोड़ रुपये हो गया. इसी तरह, इंटरनेशनल डिपोजिट भी समान अवधि में सालाना आधार पर 43.6 प्रतिशत बढ़कर 1,45,770 करोड़ रुपये हो गया. डोमेस्टिक कासा की बात करें तो यह भी सालाना आधार पर 7.6 प्रतिशत बढ़कर 4,17,812 करोड़ रुपये हो गया है. डोमेस्टिक सेविंग्स अकाउंट रजिस्ट्रेशन की दर भी 9.2 प्रतिशत दर्ज किया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:55 PM IST