मार्केट की कमजोरी में इस सरकारी बैंक ने दिया डिविडेंड का तोहफा, नोट कर लें डीटेल्स; हुआ ₹25 करोड़ का प्रॉफिट
Bank of Baroda Q4 Results: बैंक ऑफ बड़ौदा ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. सरकारी बैंक को Q4 में 4775 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 1778.7 करोड़ रुपए थी.
Bank of Baroda Q4 Results: बैंक ऑफ बड़ौदा ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. सरकारी बैंक को Q4 में 4775 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 1778.7 करोड़ रुपए थी. ब्याज से कमाई भी बढ़कर 11525 करोड़ रुपए हो गई है. बैंक ने अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए. साथ ही दमदार डिविडेंड को भी मंजूरी दी है.
मिलेगा बंपर डिविडेंड
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा ने 2 रुपए के फेस वैल्यू पर 5.5 रुपए के डिविडेंड को मंजूरी दी है. यानी निवेशकों को 275 फीसदी का डिविडेंड मिलेगा. हालांकि, डिविडेंड पर अंतिम मंजूरी शेयरधारकों से मिलेगी. इसके लिए बैंक की 27वीं AMG होनी है. अगर डिविडेंड पर सहमति बनती है, तो 1 से 7 जुलाई के बीच डिविडेंड का पेमेंट हो सकता है.
NPA में गिरावट
सरकारी बैंक ने कहा कि जनवरी से मार्च के दौरान ग्रॉस NPA 4.5% रही, जोकि पिछली तिमाही में 3.79% थी. नेट NPA भी 0.99% से घटकर 0.89% पर पहुंच गई है. सालाना आधार पर बैंक का प्रोविजन 3736 करोड़ रुपए से घटकर 1421 करोड़ रुपए रहा.
ब्याज से कमाई भी बढ़ी
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन NII 8612 करोड़ रुपए से बढ़कर 11,525 रुपए हो गया है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन भी 3.37% से बढ़कर 3.53% रहा. साथ ही NPA प्रोविजन कवरेज रेश्यो 92.43% रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:58 PM IST