बाजार बंद होने के बाद दिग्गज प्राइवेट बैंक ने पेश किए शानदार नतीजे, 18% बढ़ा मुनाफा, NII भी उछला
AXIS Bank Q2 Results: Axis Bank ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद शानदार तिमाही नतीजों को जारी किया है. सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा बढ़कर 6918 करोड़ रुपये हो गया है.
AXIS Bank Q2 Results: देश की बड़ी प्राइवेट कंपनी Axis Bank ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद शानदार तिमाही नतीजों को जारी किया है. एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ने बताया कि सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में प्राइवेट बैंक का मुनाफा 5864 करोड़ रुपये से बढ़कर 6918 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, बैंक के NII (नेट इंटरेस्ट इनकम) में सालाना आधार पर 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
एक्सिस बैंक ने गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि FY5 की दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 5864 करोड़ रुपये से बढ़कर 6918 करोड़ रुपये हो गया है. एक्सिस बैंक ने तिमाही में अनुमान (₹6366 करोड़) से बेहतर नतीजे दिए हैं.
एक्सिस बैंक का NII बढ़ा
बैंक ने बताया कि उसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 13,483 रुपये हो गया है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) भी FY25 की दूसरी तिमाही में 3.99 फीसदी रहा है.
एक्सिस बैंक का NPA सुधरा
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
AXIS Bank के एनपीए में भी दूसरी तिमाही में सुधार हुआ है. तिमाही नतीजों में बताया गया कि बैंक का Net NPA तो बिना किसी परिवर्तन के 0.4 फीसदी (QoQ) रहा है. जबकि, बैंक के ग्रॉस NPA 1.54 फीसदी से घटकर 1.44 फीसदी (YoY) हो गया. बैंक का प्रोविजन भी सालाना आधार पर 815 करोड़ रुपये से बढ़कर दूसरी तिमाही में 2204 करोड़ रुपये हो गया.
04:51 PM IST