बाजार बंद होते ही दिग्गज बैंक ने पेश किए धांसू नतीजे, हुआ ₹5797 करोड़ का बंपर मुनाफा; शेयर में कल दिखेगा एक्शन
Axis Bank Q1FY24 Results: एक्सिस बैंक (Axis Bank) का अप्रैल-जून 2023 तिमाही के दौरान 5797 करोड़ रुपये का दमदार मुनाफा हुआ है. जबकि 5840 करोड़ रुपये का अनुमान था.
Axis Bank Q1FY24 Results (Representational Image)
Axis Bank Q1FY24 Results (Representational Image)
Axis Bank Q1FY24 Results: एक्सिस बैंक (Axis Bank) का अप्रैल-जून 2023 तिमाही के दौरान 5797 करोड़ रुपये का दमदार मुनाफा हुआ है. जबकि 5840 करोड़ रुपये का अनुमान था. इससे पिछले साल की समान तिमाही में बैंक ने 4125 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. इस तरह सालाना आधार पर बैंक का मुनाफा 40.5 फीसदी उछला है. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी 27.4 फीसदी का उछाल आया है. पहली तिमाही (Q1FY24) के दौरान बैंक की ग्रॉस एनपीए सुधरा है.
एक्सिस बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल-जून 2023 तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज से आमदनी बढ़कर 11958 करोड़ रुपये हो गई. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 9384 करोड़ रुपये की आय ब्याज से हुई थी.
जून 2023 तिमाही के दौरान एक्सिस बैंक का ग्रॉस एनपीए सालाना आधार पर 2.76 फीसदी से घटकर 1.96 फीसदी रह गया. वहीं, नेट एनपीए 0.64 फीसदी से घटकर 0.41 फीसदी रह गया. अप्रैल-जून 2023 के दौरान बैंक की स्टैंडअलोन कुल इनकम बढ़कर 30,644.04 करोड़ रुपये हो गई. जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 21,657.03 करोड़ रुपये थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:34 PM IST