Asian Paints की मनी दिवाली, तीन महीने में नेट प्रॉफिट करीब 33% उछला, जानें कितना हुआ फायदा
Asian Paints Q2 Results: दोपहर 2:30 बजे, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शेयर 3,132 रुपये की बोली लगा रहा था और आखिर में 3145.00 रुपये पर 2.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ.
Asian Paints Q2 Results: एशियन पेंट्स का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 32.83 प्रतिशत बढ़कर 803.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बिक्री में मजबूती के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने गुरुवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 605.17 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.
ऑपरेशनल इनकम 8,457.57 करोड़ रुपये पर
खबर के मुताबिक, कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 30 सितंबर को खत्म दूसरी तिमाही में बढ़कर 8,457.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 7,096.01 करोड़ रुपये थी. एशियन पेंट्स (Asian Paints Q2 Results) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अमित सिंघल ने कहा कि मांग में नरमी के बावजूद घरेलू साज सज्जा बाजार ने मजबूती दिखाई और मात्रा के लिहाज से डबल डिजिट में ग्रोथ हासिल की है.
इंटरनेशनल मार्केट में भी बिक्री बढ़ी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
कंपनी के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में उसकी बिक्री वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में 15.3 प्रतिशत बढ़कर 805.99 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 699.28 करोड़ रुपये थी. एशियन पेंट्स (Asian Paints) के निदेशक मंडल ने 4.40 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश के भुगतान को मंजूरी दे दी है.
कंपनी की तरफ से नतीजों के तुरंत बाद शेयर 2.51 फीसदी टूट गया. दोपहर 2:30 बजे, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शेयर 3,132 रुपये की बोली लगा रहा था और आखिर में 3145.00 रुपये पर 2.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ.
05:32 PM IST