Asian Paints की मनी दिवाली, तीन महीने में नेट प्रॉफिट करीब 33% उछला, जानें कितना हुआ फायदा
Asian Paints Q2 Results: दोपहर 2:30 बजे, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शेयर 3,132 रुपये की बोली लगा रहा था और आखिर में 3145.00 रुपये पर 2.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ.
Asian Paints Q2 Results: एशियन पेंट्स का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 32.83 प्रतिशत बढ़कर 803.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बिक्री में मजबूती के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने गुरुवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 605.17 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.
ऑपरेशनल इनकम 8,457.57 करोड़ रुपये पर
खबर के मुताबिक, कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 30 सितंबर को खत्म दूसरी तिमाही में बढ़कर 8,457.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 7,096.01 करोड़ रुपये थी. एशियन पेंट्स (Asian Paints Q2 Results) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अमित सिंघल ने कहा कि मांग में नरमी के बावजूद घरेलू साज सज्जा बाजार ने मजबूती दिखाई और मात्रा के लिहाज से डबल डिजिट में ग्रोथ हासिल की है.
इंटरनेशनल मार्केट में भी बिक्री बढ़ी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कंपनी के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में उसकी बिक्री वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में 15.3 प्रतिशत बढ़कर 805.99 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 699.28 करोड़ रुपये थी. एशियन पेंट्स (Asian Paints) के निदेशक मंडल ने 4.40 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश के भुगतान को मंजूरी दे दी है.
कंपनी की तरफ से नतीजों के तुरंत बाद शेयर 2.51 फीसदी टूट गया. दोपहर 2:30 बजे, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शेयर 3,132 रुपये की बोली लगा रहा था और आखिर में 3145.00 रुपये पर 2.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ.
05:32 PM IST