Ashok Leyland का टेक स्टार्टअप के साथ बड़ा करार; कारखाने, पोर्ट समेत इन जगहों पर मिलेगी ये खास सुविधा
Ashok Leyland Collaboration With Minus Zero: कंपनी का लक्ष्य एक पैमाने पर ऑटोनोमस सॉल्यूशन्स प्रोवाडइ करना है. इस करार का प्राइमरी फोकस बंदरगाहों, कारखाने के संचालन और कॉरपोरेट परिसरों के लिए अनुकूलित स्वायत्त ट्रकिंग समाधान विकसित करने पर होगा.
Ashok Leyland Collaboration With Minus Zero: देश की दिग्गज कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चर्र कंपनी अशोक लैलेंड ने माइनस जीरो कंपनी के साथ करार किया है. हिंदुजा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अशोक लैलेंड ने देश की लीडिंग ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी स्टार्टअप Minus Zero के साथ करार किया है. इन दोनों कंपनियों के बीच का करार कमर्शियल ट्रकिंग सॉल्यूशन्स को प्रोवाइड कराना है. कंपनी का लक्ष्य एक पैमाने पर ऑटोनोमस सॉल्यूशन्स प्रोवाडइ करना है. इस करार का प्राइमरी फोकस बंदरगाहों, कारखाने के संचालन और कॉरपोरेट परिसरों के लिए अनुकूलित स्वायत्त ट्रकिंग समाधान विकसित करने पर होगा.
अशोक लैलेंड का भावी प्लान
भविष्य के प्रयासों में हब-टू-हब एप्लीकेश्स और लंबी दूरी की ट्रकिंग (ट्रक के जरिए ट्रांसपोर्ट) में विस्तार शामिल है, जो स्वायत्त ड्राइविंग के आसपास विकसित नियामक ढांचे के अधीन है. इस समझौते का मुख्य उद्देश्य माइनस जीरो के इंडस्ट्री फर्स्ट स्वायत्त ड्राइविंग प्लेटफॉर्म के सीमलैस इंटीग्रेशन पर फोकस करना है. ये प्लेटफॉर्म AI टेक्नोलॉजी के जरिए तैयार किए जा रहे हैं और अशोक लैलेंड की फ्लीट में शामिल होंगे.
कमर्शियल व्हीकल में सेल्फ ड्राइविंग पर फोकस
सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक में माइनस ज़ीरो की विशेषज्ञता के साथ-साथ अशोक लीलैंड के प्रतिष्ठित उत्पाद पोर्टफोलियो और सुरक्षा मानकों का लाभ उठाते हुए, इस सहयोग का उद्देश्य वाणिज्यिक वाहनों में स्वायत्त ड्राइविंग को सुरक्षित और स्केलेबल अपनाना है. स्वायत्त ड्राइविंग का समर्थन करने के लिए विकसित हो रहे वैश्विक नियमों और बुनियादी ढांचे के साथ, यह सहयोग अंतरराष्ट्रीय बाजारों में संयुक्त उत्पाद की पेशकश तक बढ़ सकता है.
सेल्फ ड्राइविंग तकनीक का इस्तेमाल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अशोक लैलेंड के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर एन श्रावन ने इस मौके पर कहा कि कंपनी भारत में लॉजिस्टिक की लागत को कम करने के तरीकों पर फोकस कर रही है. ऐसे में हमने कुछ चुनिंदा सेक्टर्स में ऑटोनोमस ड्राइविंग पर काम करना शुरू किया है और इसके लिए हमने Minus Zero के साथ हाथ मिलाया है.
इसके अलावा Minus Zero के सीईओ और को-फाउंडर गगनदीप रीहल ने कहा कि हमारे AI टेक्नोलॉजी के साथ, हम स्वायत्त ड्राइविंग के लिए मूलभूत एआई मॉडल का निर्माण करके एक आदर्श बदलाव ला रहे हैं. यह साझेदारी भारत की स्वायत्त ड्राइविंग कहानी की शुरुआत का प्रतीक है.
02:31 PM IST