आपके पास Ashok Leyland का शेयर, कंपनी को मिला 1282 बसों का सरकारी ठेका, 6 महीने में दिया 30% तक रिटर्न
Ashok Leyland share price: अशोक लीलैंड चरणबद्ध तरीके से 55-सीट वाली पूरी तरह से तैयार बीएस-VI (BS-6) डीजल बसें मुहैया कराएगी.
(Image- Ashok Leyland web)
(Image- Ashok Leyland web)
Ashok Leyland share price: देश की बड़ी कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) को गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (GSRTC) से 1,282 बसों की सप्लाई का ठेका मिला है. हिंदुजा समूह (Hinduja Group) की प्रमुख कंपनी ने यह जानकारी दी. कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों के अनुसार, अशोक लीलैंड चरणबद्ध तरीके से 55-सीट वाली पूरी तरह से तैयार बीएस-VI (BS-6) डीजल बसें मुहैया कराएगी. कंपनी ने कहा कि यह किसी एक मूल उपकरण का निर्माण करने वाली कंपनी को राज्य परिवहन उपक्रम से मिले सबसे बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स में से एक है.
कंपनी के अध्यक्ष (मीडिएम एंड हैवी कमर्शियल व्हीकल) संजीव कुमार ने कहा, हम गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम से यह ठेका मिलने से काफी खुश हैं. अशोक लीलैंड से जीएसआरटीसी लंबे समय से जुड़ी है. उनके पास पहले से ही BS-VI की 2,600 से अधिक बसें हैं.
ये भी पढ़ें- नीला मशरूम उगाकर कमाएं डबल मुनाफा, बाजार में है बंपर डिमांड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अशोक लीलैंड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) शेनु अग्रवाल ने कहा कि वह जीएसआरटीसी (GSRTC) से यह ठेका मिलने से काफी खुश हैं.
6 महीने में 30% तक रिटर्न
अशोक लीलैंड के शेयर (Ashok Leyland Share) ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. ऑटो कंपनी ने (Ashok Leyland share price) 6 महीने में निवेशकों को 30 फीसदी तक रिटर्न दिया है. एक महीने में शेयर का रिटर्न निगेटिव रहा है. हालांकि, इस साल शेयर 20 फीसदी तक चढ़ा है जबकि एक साल में इसमें 17% तक तेजी आई है. 29 सितंबर 2023 को एनएसई पर शेयर 1.81 फीसदी चढ़कर 177.25 रुपये पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: बिना ट्रैक्टर के फसल कटाई में उपयोगी है यह मशीन, खरीद पर सरकार देगी 50% तक सब्सिडी
04:53 PM IST