Q2 Results: दूसरी तिमाही में 45% बढ़ा ब्रोकिंग कंपनी का मुनाफा, हर मोर्चे पर मजबूत प्रदर्शन, शेयर पर रखें नजर
Angel One Q2 Results: एंजल वन लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. जानिए कैसा रहा कंपनी का रिजल्ट.
Angel One Q2 Results: स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी एंजल वन लिमिटेड का वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में मुनाफे में 45 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके अलावा कंपनी के कामकाजी मुनाफे और आय के मोर्चे में भी अच्छी खबर आई है. दोनों ही 42 फीसदी और 8 फीसदी बढ़ा है. बाजार बंद होने के बाद एंजल वन लिमिटेड ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में शेयर बाजार को ये जानकारी दी है. साथ ही सितंबर तिमाही में कंपनी का क्लाइंट बेस भी बढ़ा है. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ.
Angel One Q2 Results: 304 करोड़ रुपए से बढ़कर 423 करोड़ रुपए हुआ मुनाफा
Angel One Ltd की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक सितंबर तिमाही में कंपनी को 423.400 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. पहली तिमाही में ये 292.7 करोड़ रुपए था. वहीं, पिछले साल की समान अवधि में ये 304.465 करोड़ रुपए था. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 1047.86 करोड़ रुपए से बढ़कर 1514.706 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी की कुल आय तिमाही आधार पर 1410.100 करोड़ रुपए से बढ़कर 1516 करोड़ रुपए हो गई है.
Angel One Q2 Results: 597 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का कामकाजी मुनाफा
Angel One Ltd का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) सितंबर तिमाही में 597.7 करोड़ रुपए है. जुलाई तिमाही में ये 419.400 करोड़ रुपए था. दूसरी तिमाही 25 में, EBDAT मार्जिन 49.9% था. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 30 लाख नए ग्राहक जुड़े, जो पिछली तिमाही की तुलना में 15.9% की बढ़ोतरी है. वहीं, ग्राहकों की कुल संख्या 2.75 करोड़ हो गई, जो पिछली तिमाही की तुलना में 11.2% की बढ़ोतरी है. दूसरी तिमाही में औसत दैनिक कारोबार (ADTO) 45.4 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पहली तिमाही 25 के 43.8 लाख करोड़ रुपये से 3.7% ज़्यादा है.
Angel One Q2 Results: तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 32.56 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान Angel One Ltd का शेयर BSE पर 0.71% या 19.30 अंकों की तेजी के साथ 2721.75 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.99 % या 26.85 अंक चढ़कर 2,729.95 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 3,896 रुपए और 52 वीक लो 2,025 रुपए है. इस साल कंपनी का शेयर 23.81% तक टूट चुका है. पिछले छह महीने में शेयर में 3.71% की गिरावट दर्ज हुई है. पिछले एक साल में 32.56 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 24.54 हजार करोड़ है.
10:17 PM IST