Amazon बंद करने जा रहा है अपना फूड डिलीवरी बिजनेस, 29 दिसंबर से नहीं मिलेगी सर्विस
Amazon India Food delivery Business: अमेजन ने अपने फूड डिलीवरी बिजनेस को बंद करने जा रहे हैं. अमेजन ने वादा करते हुए कहा कि वो अपने रेस्टोरेंट्स पार्टनर्स की पेमेंट्स और दूसरे कॉन्ट्रेक्चुअल ऑब्लिगेशंस को समय पर पूरा कर देगा.
Amazon India Food delivery Business: ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) ने इंडिया ने ऐडटेक बिजनेस के बाद अब अपने फूड डिलीवरी बिजनेस को भी बंद करने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन ने शुक्रवार (25 नवंबर) को अपने रेस्टोरेंट्स पार्टनर्स से कहा है कि वो 29 दिसंबर से अपनी फूड डिलीवरी सर्विस को बंद कर देगा. बता दें, अमेजन ने अपनी फूड डिलीवरी बिजनेस को मई 2020 में शुरू किया था. इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने रेस्टोरेंट्स पार्टनर्स को मेल कर दी है.
मेल में कंपनी ने कहा कि, ' कंपनी ने नया फैसला लिया है. अब 29 दिसंबर के बाद से आपको अमेजन फूड के जरिए ग्राहकों से ऑर्डर नहीं मिलेंगे. लेकिन आपको आखिरी तारीख से पहले पहले सर्विस मिलती रहेगी. वहीं हम उम्मीद करते हैं कि आप उन ऑर्डर्स को पूरा करते रहेंगे.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अमेजन ने अपनी इस सर्विस को बंद करने के फैसले के बाद एक और वादा किया है. अमेजन ने वादा करते हुए कहा कि वो अपने रेस्टोरेंट्स पार्टनर्स की पेमेंट्स और दूसरे कॉन्ट्रेक्चुअल ऑब्लिगेशंस को समय पर पूरा कर देगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि रेस्टोरेंट्स के पास अमेजन के सभी टूल्स और रिपोर्ट्स का एक्सेस 31 जनवरी 2023 तक होगा. कंपनी किसी भी कंप्लायंस रिलेटेड इश्यू के लिए आने वाले साल के 31 मार्च तक सपोर्ट भी प्रोवाइड करेगी.
अमेजन अकेडमी भी होगी बंद
अमेजन ने साल 2021 की शुरुआत में इंडिया में 'अमेजन एकेडमी' को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने अपने ऑनलाइन लर्निंग वर्टिकल 'अमेजन अकेडमी' को भी बंद करने का फैसला लिया है. इस प्लेटफॉर्म पर अमेजन IIT-JEE और NEET जैसे एंट्रेंस एग्जाम के लिए वर्चुअल कोचिंग और 'टेस्ट प्रिपरेशन' सेगमेंट प्रोवाइड करता है.
कंपनी ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा, 'अमेजन अगस्त 2023 से फेज्ड मैनर से 'अमेजन एकेडमी' के ऑपरेशंस को बंद कर देगा, जब मौजूदा बैच अपना टेस्ट प्रिपरेशन मॉड्यूल पूरा कर लेगा. हम अपने कस्टमर्स के लिए डेडिकेटेड हैं और उन्हें आश्वस्त करना चाहते हैं कि इस फैसले का हमारी सर्विसेस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.'
01:08 PM IST