Airtel Black: Fiber, DTH और मोबाइल के लिए 4 धांसू प्लान, जानें कीमत और कितना मिलेगा फायदा?
Airtel Black all in one plan: एयरटेल के साथ DTH, Fibre और मोबाइल कनेक्शन का बिल एक साथ तैयार कर सकते हैं और चुका सकते हैं. यहां 4 प्लांस दिए गए हैं, अपने हिसाब से चुन सकते हैं.
Airtel Black all in one plan: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ समय पहले नई सर्विस Airtel Black शुरू की थी. इसमें सबसे बड़ा फायदा बिल को लेकर दिया गया. एयरटेल ब्लैक सर्विस के साथ यूजर्स Fiber, DTH और मोबाइल का बिल एक साथ अटैच कर सकते हैं और चुका सकते हैं. Airtel Black को अपनी जरूरत के मुताबिक, कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं.
खुद का बंडल कर सकते हैं तैयार
Airtel Black में ग्राहक 2 या इससे ज्यादा एयरटेल सर्विसेज बंडल कर सकते हैं. इनमें Fiber, DTH, मोबाइल शामिल होंगे. Airtel Black में सिंगल बिल, एक रिलेशनशिप मैनेजर के साथ एक कस्टमर केयर नंबर और किसी परेशानी को दूर करने के लिए प्रॉयरिटी जैसी सुविधाएं मिलेंगी. यूजर्स अलग-अलग बिल पेमेंट डेट्स को एक साथ एक जगह पर मैनेज कर पाएंगे. कस्टमर केयर IVRs को नेविगेट करने या अलग-अलग सर्विस प्रोवाइडर्स से इंटरैक्ट कर पाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
क्या हैं 4 धांसू प्लान्स
1. All in One plan
कीमत- 2099 रुपए/महीना+GST
3 मोबाइल कनेक्शन
1 फाइबर कनेक्शन
1 DTH कनेक्शन
2.FIBER +MOBILE
कीमत- 1598 रुपए/महीना+GST
2 मोबाइल कनेक्शन
1 फाइबर कनेक्शन
3.DTH+MOBILE
कीमत- 1349 रुपए/महीना+GST
3 मोबाइल कनेक्शन
1 DTH कनेक्शन
4. DTH+MOBILE
कीमत- 998 रुपए/महीना+GST
2 मोबाइल कनेक्शन
1 DTH कनेक्शन
कभी डिस्कनेक्ट नहीं होगा TV
भारती एयरटेल (Bharti Airtel latest news today) के मुताबिक, इस सर्विस के साथ यूजर्स का TV डिसकनेक्ट नहीं होगा. आप बिना रुकावट TV देख सकेंगे. Airtel Black के जरिए यूजर्स हर सर्विस के लिए प्लान को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. बिलिंग में उन्हें एक साथ बंडल कर सकते हैं.
11:50 AM IST