HDFC Bank के पूर्व CEO आदित्य पुरी ने थामा Deloitte का हाथ, बने सीनियर एडवाइजर
HDFC Bank के फाउंडिंग CEO रहे आदित्य पुरी ने Deloitte Touche Tohmatsu India LLP को सीनियर एडवाइजर के तौर पर जॉइन किया है.
प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर के मैनेजमेंट में बड़ा नाम आदित्य पुरी अब Deloitte में नजर आएंगे. HDFC Bank के फाउंडिंग CEO रहे आदित्य पुरी ने Deloitte Touche Tohmatsu India LLP को सीनियर एडवाइजर के तौर पर जॉइन किया है. Deloitte Touche Tohmatsu India LLP (Deloitte) ने बुधवार को एक रिलीज जारी कर बताया कि कंपनी ने वेटरन बैंकर और HDFC Bank के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और फाउंडर CEO आदित्य पुरी को संस्था में सीनियर एडवाइजर के तौर पर रखा है.
क्या बोले आदित्य पुरी?
आदित्य पुरी HDFC Bank से 26 सालों तक जुड़े रहे, उन्हें बैंक में 1994 में सीईओ नियुक्त किया गया था. आदित्य पुरी ने अपनी नई भूमिका पर कहा कि "डेलॉयट में मुझे ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने का मौका मिलेगा, जिनकी अलग-अलग इंडस्ट्री में विशेषज्ञता और पहुंच हासिल है." उन्होंने कहा कि डेलॉयट दुनिया की सबसे बड़ी प्रोफेशनल सर्विस फर्म है, जो इनोवेशन और उद्देश्यों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है और मुझे इस बदलाव का हिस्सा बनते हुए खुशी हो रही है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
इसके पहले डेलॉयट ने इस साल जून में भारती एयरटेल और सॉफ्टबैंक इंडिया के पूर्व CEO मनोज कोहली को भी सीनियर एडवाइजर के तौर पर हायर किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:06 PM IST