ABSL का बड़ा अपडेट! अब इस कंपनी में खरीदी 51% की हिस्सेदारी, जानें डीटेल्स
आदित्य बिड़ला फैशन ने कपड़े की एक कंपनी TCNS क्लोथिंग से 51 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली है. 5 मई को, आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने घोषणा की थी कि वह 1,650 करोड़ रुपये के सौदे में TCNS क्लोथिंग की हिस्सेदारी खरीदेगा.
आदित्य बिड़ला फैशन का TCNS क्लोथिंग से 1,650 करोड़ रुपये में यह समझौता हुआ है.
आदित्य बिड़ला फैशन का TCNS क्लोथिंग से 1,650 करोड़ रुपये में यह समझौता हुआ है.
आदित्य बिड़ला फैशन ने एक कपड़े बनाने वाली कंपनी TCNS क्लोथिंग की बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है. आदित्य बिड़ला फैशन ने 51 फीसदी की इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है. यह कंपनी महिलाओं के लिए ब्रांडेड ड्रेस डिजाइन करती और बनाती है. इसके पास डब्ल्यू, एलेवेन और ऑरेलिया जैसे कई फेमस ब्रांड है. आदित्य बिड़ला फैशन का TCNS क्लोथिंग से 1,650 करोड़ रुपये में यह समझौता हुआ है.
TCNS पर आदित्य बिड़ला फैशन का कंट्रोल
आदित्य बिड़ला फैशन रिटेल लिमिटेड (ABFRL) ने मंगलवार देर रात रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "कंपनी ने TCNS की विस्तारित शेयर पूंजी का 51 फीसदी हासिल कर लिया है, जिससे TCNS पर आदित्य बिड़ला फैशन का नियंत्रण हासिल हो गया है." इसमें कहा गया है कि TCNS अब इस कंपनी की एक सहायक कंपनी (subsidiary) बन गई है, और सेबी लिस्टिंग रेगुलेशन के हिसाब से कंपनी की एक सामग्री सहायक कंपनी भी होगी.
इस डील के अनुसार, इसने एक SPA (Share Purchase Agreement) के माध्यम से TCNS क्लोथिंग के संस्थापक प्रमोटर की हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया, जिसके बाद एक खुली पेशकश की गई. SPA के अनुसार, ABFRL ने कुल 1.41 करोड़ इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया, जो कंपनी की विस्तारित शेयर पूंजी का 22 प्रतिशत है. इसमें कहा गया कि, सशर्त खुली पेशकश और SPA समापन के बाद, कंपनी ने कुल मिलाकर 3.29 करोड़ इक्विटी शेयर हासिल किए, जो TCNS की विस्तारित शेयर पूंजी का 51 प्रतिशत है.
भारत का पहला फैशन पावरहाउस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ABFRL के अनुसार, "यह अधिग्रहण कंपनी का उद्देश्य कन्ज्यूमर सेगमेंट और प्राइस प्वाइंट पर एक व्यापक (comprehensive) फैशन पोर्टफोलियो बनाने का है. फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में ABFRL ने 12,418 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया. कंपनी ने कहा, यह भारत का पहला अरब डॉलर का शुद्ध-प्ले फैशन पावरहाउस है.
आदित्य बिड़ला फैशन रिटेल
कंपनी के पास 30 जून, 2023 तक पूरे भारत में डिपार्टमेंट स्टोर्स में 6,837 बिक्री बिंदुओं के साथ 33,874 मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स में 4,008 स्टोर्स का नेटवर्क है. इसमें भारत के सबसे बड़े ब्रांडों जैसे लुईस फिलिप, वैन ह्यूसेन, एलन सोली और पीटर इंग्लैंड का भंडार है. यह प्रमुख फैशन रिटेल श्रृंखला पैंटालून का भी मालिक है. यह अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों का खुदरा विक्रेता भी है और इसकी राल्फ लॉरेन, हैकेट लंदन, टेड बेकर, फ्रेड पेरी, फॉरएवर 21, अमेरिकन ईगल और रीबॉक के साथ लॉन्ग टर्म एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप है.
आपको बता दें कि TCNS क्लोथिंग महिलाओं के लिए ब्रांडेड ड्रेस डिजाइन करती और बनाती है. इसके पास डब्ल्यू, एलेवेन और ऑरेलिया जैसे कई फेमस ब्रांड है. TCNS ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 1,201.59 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:49 PM IST