VIDEO: रजनीकांत की फिल्म '2.0' को लेकर फैंस में दीवानगी, पहले दिन कर डाली इतनी कमाई
रजनीकांत के फैंस में अपने चहते स्टार के प्रति दीवानगी इस कदर है कि लोगों ने पहले 120 करोड़ की एडवांस बुकिंग करा ली है.
रजनीकांत के फैंस, उन्हीं के स्टाइल में सेलिब्रेशन करते हुए नजर आए. फैंस का हुजूम अपने फेवरेट सुपरस्टार की फिल्म के लिए उत्साहित दिखे.
रजनीकांत के फैंस, उन्हीं के स्टाइल में सेलिब्रेशन करते हुए नजर आए. फैंस का हुजूम अपने फेवरेट सुपरस्टार की फिल्म के लिए उत्साहित दिखे.
दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत और हिंदी फिल्मों के सबसे बड़े खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 आज गुरुवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. हालांकि मुंबई और तमिलनाडु के कुछ सिनेमाघरों में यह फिल्म कल ही रिलीज कर दी गई. दर्शकों में रजनीकांत के प्रति दीवानगी का आलम यह है कि रिलीज़ से पहले 120 करोड़ की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.
तमिलनाडु के कई सिनेमाघरों में लोग देर रात तक लंबी लाइन में टिकट मिलने का इंतजार करते रहे. जिन सिनेमाघरों में यह फिल्म कल दिखाई गई, वहां दर्शकों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला. लोग रजनीकांत की तस्वीर वाली टीशर्ट पहनकर सिनेमाघर आए. कुछ लोग बैंड-बाजे के साथ झूमते हुए फिल्म देखने आए और जैसे ही पर्दे पर फिल्म शुरू हुई, लोगों ने डांस करके अपने प्रिय अभिनेता का स्वागत किया. मुंबई, कोलकाता और तमिलनाडु के कुछ सिनेमाघरों में इस फिल्म को रिलीज किया गया, जिसमें पहले ही दिन फिल्म ने 85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली.
सबसे महंगी फिल्म है 2.0
रजनीकांत और अक्षय कुमार की यह फिल्म ‘2.0’ काफी महंगी फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म के निर्माण पर 500 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इस फिल्म की अवधि 2.28 घंटे है. फिल्म ‘2.0’को देशभर के 10,000 सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है. तमिल फिल्मों इस सबसे महंगी फिल्म का दर्जा दिया गया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
रिलीज से पहले ही बनाया यह रिकॉर्ड
रजनीकांत के फैंस में अपने चहते स्टार के प्रति दीवानगी इस कदर है कि लोगों ने पहले 120 करोड़ की एडवांस बुकिंग करा ली है. इस तरह यह फिल्म रिलीज होने पहले ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्मी दुनिया के जानकारों का दावा है कि यह फिल्म कमाई में भी रिकॉर्ड कायम करेगी. फिल्म निर्माताओं ने '2.0' के सैटलाइट राइट्स करीब 120 करोड़ में बेचे हैं. डिजिटल राइट्स भी करीब 60 करोड़ में बिके हैं. फिल्म के डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स को 190 करोड़ में बेचा गया है और एडवांस टिकट बुकिंग के जरिए 120 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इस तरह यह फिल्म रिलीज होने पहले अपनी लगात लगभग निकाल चुकी है.
2.0 fans reaction..#rajanikanth #film #akshay #chitti
A post shared by Sonal Singh (@singhsonaljourno) on
फैंस ने पार की दीवानगी की हद
मुंबई में तीन अलग-अलग जगहों पर रजनीकांत की फिल्म और उनके फैंस का रंग दिखा. फिल्म '2.0' जो की अबतक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है, उसके फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देखने के लिए रात भर सिनेमाघर के बाहर खड़े हुए फैंस ने ढोल नगाड़ा के साथ फिल्म का लुत्फ उठाने के लिए थिएटर में गए. रजनीकांत के फैंस, उन्हीं के स्टाइल में सेलिब्रेशन करते हुए नजर आए. रात भर अलग-अलग जगहों पर फैंस का हुजूम अपने फेवरेट सुपरस्टार की फिल्म के लिए उत्साहित दिखे.
मुंबई में सायन माटुंगा और वडाला में अलग-अलग सिनेमाघर के बाहर फैंस की भीड़ थी. कहीं फैंस ने रजनीकांत का रुद्राभिषेक किया तो कहीं पर उनके कटआउट को रथ पर बैठा कर चलाया गया, कहीं पर उन पर पुष्प वर्षा हुई और कहीं पर ढोल-नगाड़े बजाए और पटाखे जलाए गए.
(मुंबई से सोनल सिंह की रिपोर्ट)
01:30 PM IST