इंटरनेट नहीं होने पर भी कर सकते हैं पैसों का लेन-देन, जानिए क्या है UPI Light में मिलनी वाली ये सुविधा
What is UPI Light: अब से आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI बेस्ट डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं, जिसका नाम NPCI ने यूपीआई लाइट (UPI Light) रखा है. इसका सबसे बड़ा फायदा ग्रामीण क्षेत्रों के करोड़ों लोगों को मिलेगा,
What is UPI Light: अगर आपके पास इंटरनेट (Digital transaction) नहीं है और आपको पैसों का लेन-देन करना है, तो परेशान न हो. इस चिंता का हल शनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) ने निकाल लिया है. अब से आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI बेस्ट डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं, जिसका नाम NPCI ने यूपीआई लाइट (UPI Light) रखा है. फिलहाल इस पर टेस्टिंग जारी है, जिसका सबसे बड़ा फायदा ग्रामीण क्षेत्रों के करोड़ों लोगों को मिलेगा, क्योंकि वहां इंटरनेट की सुविधा ज्यादा खास नहीं है.
ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा अधिक फायदा
ऐसी चर्चा है कि UPI लाइट की टेस्टिंग सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों में 200 रुपए से कम के पेमेंट्स के लिए होगी. हालांकि इसके लिए RBI की तरफ से भी हरी झंड़ी मिल गई है. क्योंकि 5 जनवरी को बिना इंटरनेट कनेक्शन के 200 रुपए तक के डिजिटल पेमेंट्स (Digital Payments) की मंजूरी दे चुका है. आइए जानते हैं कि कैसे आप यूपीआई लाइट का फायदा उठा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
कैसे करेगा UPI Light काम
- सिम ओवरले
SIM Overlay में तकनीकि रूप से कई खास फीचर्स को जोड़ा जाएगा. इसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के पेमेंट कर सकेंगे. टेलीकॉम ऑपरेटर की मदद से यूजर्स के मोबाइल फोन में टैक्नीक डाली जाएगी. इसके लिए यूजर्स को टेलीकॉम स्टोर पर जाकर इस काम को निपटाना होगा, जिससे पेमेंट के लिए टेलीकॉम नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
इंटरनेट की बजाय SMS के जरिए निपटेगा काम
दरअसल इसमें UPI ID क्रिएट करनी होगी, जिससे एसएमएस का इस्तेमाल किया जाएगा. यूपीआई आईडी क्रिएट (UPI ID) होने के बाद यूजर कॉन्टैक्ट लिस्ट में से नाम सेलेक्ट करेंगे और वहां अमाउंट टाइप करने के बाद पेमेंट कर देगा. लेकिन इसके लिए सामने वाले के पास भी UPI ID होनी जरूरी है, जिसके साथ एक पिन नंबर भी सेट करना होगा. ये प्रक्रिया काफी आसान है, जिसमें इंटरनेट नहीं सिर्फ SMS की जरूरत पड़ेगी.
अब देखना ये होगा की NPCI अपने इस प्लान को सक्सेस कर पाती है या नहीं, जिसके बाद ही लोगों तक ये सुविधा पहुंच पाएगी.
04:17 PM IST