अपने बच्चों के लिए ओपन करें Student Bank Account, जानें क्या-क्या हैं इसके फायदे
स्टूडेंट बैंक अकाउंट को ओपन करना बहुत आसान है. इसकी मदद से तमाम तरह के फायदे ले सकते हैं. Student Bank Account एक बैंक खाता है जिसे खास तौर से टीनएजर और कॉलेज के छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है.
एक स्टूडेंट बैंक अकाउंट को टीनएजर और कॉलेज के स्टूडेंट को पैसे बचाने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है. इससे स्टूडेंट अपने बचाए गए पैसे पर इंटरेस्ट कमाना शुरू कर सकते हैं. वो अपने माता-पिता को खाते में जोड़ सकते हैं. ये खाते आमतौर पर लिमिटेड फीस के साथ आते हैं. लेकिन फिर भी इनमें रेगुलर सेविंग अकाउंट के समान ही कई फैसिलिटी होती हैं. अगर स्टूडेंट के ट्यूशन फीस के पेमेंट के बाद पैसा बचा हो तो स्टूडेंट अपने लोन के लिए डायरेक्ट डिपॅाजिट सेट कर सकते हैं. स्टूडेंट सेविंग अकाउंट से एजुकेशन लोन पर भी फायदा मिलता है. एक एजुकेशन लोन पोस्ट सेकंडरी एजुकेशन या हायर एजुकेशन से रिलेटेड खर्चों को पूरा करने के लिए उधार ली गई राशि है. एजुकेशन लोन की मदद से ट्यूशन, किताबों और लिविंग एक्सपेंस को कवर किया जाता है. एक स्टूडेंट बैंक अकाउंट होने से लोन लेने में भी आसानी होती है.
Student Bank Account कैसे काम करता है
एक स्टूडेंट सेविंग बैंक अकाउंट खोलना किसी सामान्य बैंक खाते को ओपन करने की तरह ही है. आप इसे फिजिकली बैंक जाकर ओपन कर सकते हैं. इसके अलावा आप ऑनलाइन भी अकाउंट के लिए एप्लाई कर सकते हैं. स्टूडेंट बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास जरुरी डॅाक्यूमेंट होना चाहिए. जैसे कि आपको आईडी की जरुरत होगी. आप अपनी पहचान के प्रूफ के तौर पर अपने आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस को भी लगा सकते हैं. स्टूडेंट बैंक अकाउंट जीरो बैलेंस पर काम करते हैं. इसके लिए मिनिमम अमाउंट को मेंटेन नहीं रखना होता. इसके साथ ही इन अकाउंट पर कोई एक्सट्रा या मंथली चार्ज भी नहीं लगता है.
क्या हैं इसके फायदे
स्टूडेंट बैंक अकाउंट बिना किसी चार्ज के आसानी से ओपन हो जाते हैं. आपको इन बैंकों से बहुत ही ईजी बैंकिंग की फैसेलिटी मिलती है. इसके साथ ही इन बैंक अकाउंट से बिना इंटरेस्ट रेट के लोन मिल सकता है. आप डिजिटल बैंकिंग में ट्रांजेक्शन भी कर सकते हैं. साथ ही स्टूडेंट बैंक अकाउंट एजुकेशनल सब्सिडी लेने में भी हेल्प करते हैं. इसके साथ ही इन अकाउंट का यूज करने पर कई तरह के रिवॅार्ड भी दिए जाते हैं. स्टूडेंट बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करने पर डिस्काउंट बैनिफिट भी मिलता है. आप जो पैसा बैंक में डिपोजिट करते हैं उस पर इंटरेस्ट का बैनिफिट भी मिलता है. और आगे चलकर आप इसे सेविंग अकाउंट में भी बदल सकते हैं. स्टूडेंट बैंक अकाउंट
के होने से आप स्कॅालरशिप पर इंटरेस्ट फ्री लोन ले सकते हैं. स्टूडेंट बैंक अकाउंट से टीनएजर और कॉलेज स्टूडेंट को अपने पैसे के मैनेजनमेंट करने के तरीके को सीखने में मदद मिलती है. इसके साथ ही ये एक्सट्रा फाइनेंशियल रिसोर्स के रुप में भी एक्सेस किया जा सकता है. स्टूडेंट बैंक अकाउंट बच्चों को फाइंनेंशियली इंडिपेंडेट बनाने के लिए भी एक्सपीरियंस देता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:40 AM IST